Advertisement

कोरोनाः गौतम बुद्धनगर पुलिस सख्त, नियमों के उल्लंघन पर एक दिन में काटे 7000 से अधिक चालान

वीकेंड कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने को लेकर भी पुलिस ने 402 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 और 290 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त हुई पुलिस नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त हुई पुलिस
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST
  • मास्क न लगाने, थूकने पर 4893 लोगों के काटे चालान
  • वीकेंड कर्फ्यू के उल्लंघन पर 402 लोगों पर मुकदमा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गौतम बुद्धनगर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वीकेंड लॉकडाउन पहले की ही तरह लागू है लेकिन लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने में अब भी लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में मचे कोहराम और तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों की लापरवाही को लेकर अब पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.

Advertisement

गौतम बुद्धनगर जिले में मास्क ना पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस कोरोना प्रोटोकॉल और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए भी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ने एक दिन में 7000 से अधिक चालान काटे हैं.

नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे चालान

जानकारी के मुताबिक वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थान पर थूकने के लिए पुलिस ने 4893 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है. वीकेंड कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने को लेकर भी पुलिस ने 402 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 और 290 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
मास्क नहीं लगाने, सार्वजनिक स्थान पर थूकने के लिए पुलिस ने काटे चालान

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी एक्शन

गौतम बुद्धनगर जिले की पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए भी अभियान चलाया. पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर भी सघन जांच अभियान चलाया और 2063 वाहनों का चालान किया. पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नर ने कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है. कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement