Advertisement

UP: कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता डॉली शर्मा को ट्विटर पर पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. प्रदेश प्रवक्ता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी. (Representational image) कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी. (Representational image)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST
  • कांग्रेसी प्रवक्ता ने स्थानीय पुलिस से की शिकायत
  • लिंक रोड थाने में दर्ज कराई एफआईआर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा को पाकिस्तान के किसी शख्स ने ट्विटर पर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले की शिकायत उन्होंने गाजियाबाद पुलिस और साइबर सेल से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार, बीती शुक्रवार रात दस बजे राव कासिफ तहसीन नाम की आईडी से उन्हें ट्विटर पर जान से मारने की धमकी दी गई. आरोपी ने अपनी ID पर पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगाई हुई है. डॉली शर्मा ने एसएसपी, डीएम, साइबर सेल और लिंक रोड थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा ने बताया कि छह जुलाई को उनके पिता पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के घर पर दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गिरीश के. सरोवा उनसे मिलने आए थे. उस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसी तस्वीर पर राव तहसीन काशिफ नाम की आईडी से अभद्रता की गई और एके-47 से मारने की धमकी दी गई. हालांकि यह धमकी किस वजह से दी गई है, अभी इसके बारे में स्पष्ट नहीं है.

कांग्रेस नेत्री ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान या विशेष समुदाय के प्रति कोई टिप्पणी नहीं की, बावजूद इसके धमकी मिलना चिंता का कारण है. डॉली शर्मा ने मामले की सूचना पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी और लिंक रोड थाने की पुलिस को लिखित शिकायत और जानकारी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. गाजियाबाद पुलिस और साइबर सेल टीम राव कासिफ तहसीन नाम की ID की हर एंगल से जांच कर रही है. सुरक्षा की दृष्टि से लगातार नजर रखी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement