Advertisement

गाजियाबाद: बुजुर्ग की पिटाई मामले में दो और गिरफ्तार, स्थानीय नेता के खिलाफ भी केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले के लोनी में यह घटना हुई थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में अबतक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाद के लोनी में हुई थी घटना. (फोटो-सोशल मीडिया) गाजियाबाद के लोनी में हुई थी घटना. (फोटो-सोशल मीडिया)
अरविंद ओझा/तनसीम हैदर/संतोष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • एक स्थानीय नेता के खिलाफ भी मामला दर्ज
  • अबतक कुल पांच आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले के लोनी में यह घटना हुई थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में अबतक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, इंतजार और बोना नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में उन्मेद पहलवान नाम के स्थानीय नेता पर भी सोशल मीडिया पर जहर फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि इंतजार ही इस घटना का मास्टरमाइंड था. वही ताबीज बनवाने के लिए बुजुर्ग के पास ले गया था. पुलिस के मुताबिक यह बुजुर्ग ताबीज बनाता था. इन्होंने परवेश गुज्जर नाम के युवक को ताबीज दिया था. ताबीज पहनने के बाद असर उल्टा हो गया. युवक को लगा कि यह सब ताबीज की वजह से हो रहा है. उसके बाद उसने बुजुर्ग की पिटाई कर दी.

गौरतलब है कि 5 जून को एक समुदाय विशेष के बुजुर्ग को बंधक बना कर धार्मिक नारे लगाने, मारपीट कर दाढ़ी काटने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है. इसमें अबतक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

वहीं, सत्यापन के बिना सूचना प्रसारित करने के आरोप में ट्विटर समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है सभी ने  गलत सूचना को बिना सत्यापित किए  प्रसारित करने का काम किया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा ने बताया कि तथ्यों के आधार पर इन सभी लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement