Advertisement

गाजियाबाद का सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहस्यमय तरीके से लापता, न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गया था हिमाचल

यूपी के गाजियाबाद का एक युवक एक महीने से लापता है. उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. बताया जा रहा है कि युवक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. वह अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने हिमाचल गया था, वहीं से वह लापता हो गया. उसकी तलाश के लिए एसआईटी गठित की गई है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव. (File Photo) सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव. (File Photo)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय इंजीनियर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने 31 दिसंबर को हिमाचल के कसोल गया था. एक महीना बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है.

इंजीनियर के लापता होने के मामले में हिमाचल पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( एसआईटी) टीम गठित की है, जो लापता युवक की तलाश में जुटी है. वहीं लापता युवक के भाई ने कहा है कि वह भाई को खोजकर लाने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम देगा.

Advertisement

दरअसल, गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाके से 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर बीते 16 दिसंबर को अपने दो दोस्तों के साथ घूमने हिमाचल पहुंचा था. उसके दो दोस्त हिमाचल से वापस लौट आए, लेकिन गायब युवक अभिनव हिमाचल के कसोल में नए साल का जश्न मनाने के लिए रुक गया.

कसोल के हॉस्टल में ठहरा था लापता इंजीनियर

बताया जा रहा है कि अभिनव कसोल में एक हॉस्टल में रुका था, जहां शाम के समय वह न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बाहर निकला. इसके बाद देर शाम उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लगा. हिमाचल के थाना सदर कुल्लू में लापता इंजीनियर के परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

अभिनव का कोई सुराग न लगने से परिजनों का बुरा हाल है. लापता युवक अभिनव के परिवार में उसके बुजुर्ग पिता दिगंबर सिंह, मां अनिता, और उसकी बड़ी बहन हैं. परिवार के सदस्य युवक की तलाश में हिमाचल प्रदेश के कसोल सहित आसपास के इलाकों में उसकी तलाश में जुटे हैं.

Advertisement

पुलिस दर्ज करा चुकी है करीब 30 लोगों के बयान

युवक के लापता होने के मामले में एसआईटी की टीम आईजी मधुसूदन के नेतृत्व में छानबीन कर रही है. टीम ने हॉस्टल के स्टाफ सहित उसके साथ रुके अन्य लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए एसआईटी ने बुलाया है. वहीं 20 से 30 लोगों के बयान भी दर्ज कराए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement