Advertisement

ISIS, हनीट्रैप और CAA-NRC... जानिए तीन दिन की पूछताछ में मुर्तजा ने क्या राज खोले?

गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से तीन दिन से पूछताछ हो रही है. पहले दिन उसने हमले के बारे में जानकारी दी. धीरे-धीरे उसने CAA-NRC को लेकर नाराजगी और ISIS कनेक्शन का राज खोलना शुरू किया.

मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • तीन दिन से मुर्तजा अब्बासी हो रही है पूछताछ
  • ISIS कनेक्शन का खुला राज, हनीट्रैप का भी खुला मामला

गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के दोस्त अब्दुल रहमान को पकड़ा गया है. रहमान को सहारनपुर से हिरासत में लिया गया. आरोप है कि हमले से पहले मुर्तजा ने अब्दुल रहमान से बात की थी. यूपी एटीएस की टीम रहमान से लगातार पूछताछ कर रही है.

अब्दुल रहमान सहारनपुर में फतेहपुर मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करता है. उसकी मोबाइल की दुकान भी है. वहीं मुख्य आरोपी मुर्तजा की सायकोलॉजिल टेस्ट कराई जा सकती है. उसके मेंटल कंडिशन पर भी सवाल उठ रहे हैं. लखनऊ में मुर्तजा से तीन दिन से पूछताछ चल रही है. आइए जानते हैं कि अबतक मुर्तजा ने क्या कबूला है-

Advertisement

पहले दिन की पूछताछ में मुर्तजा ने क्या कबूला?

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने लखनऊ एटीएस मुख्यालय पहुंचकर राज उगलना शुरू कर दिया था. पहले दिन की पूछताछ में मुर्तजा ने कहा था, 'शनिवार 2 अप्रैल को जब दो लोग उसके बारे में जानकारी लेने के लिए चाचा अहमद अब्बासी के नर्सिंग होम पहुंचे थे, तब घर पर ही था लेकिन जैसे ही उसे जानकारी मिली कि 2 लोग उसके बारे में जानकारी ले रहे हैं.'

मुर्तजा अब्बासी ने कहा, '36 लाख के लोन की बात कर रहे हैं तो उसे समझ नहीं आ रहा था यह कौन लोग हैं और कौन से लोन पर कोर्ट का समन लेकर आए हैं. उन दो लोगों के वापस चले जाने के बाद अब्बासी नर्सिंग होम के सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें देखी गई कद काठी देखी गई आशंका जताई जाने लगी कि जो लोग देसी पुलिस बैंक के लोग हो सकते हैं. यह आशंका होते ही अब्बासी घबरा गया.'

Advertisement

मुर्तजा ने आगे बताया, 'आनन-फानन में उसने अपने अब्बू का बैग उठाया उसमें अपना लैपटॉप रखा और मां को बोला कि पता नहीं क्यों पुलिस मुझे तलाश रही है मैं जा रहा हूं. मां ने भी बेटे की घबराहट को देखकर यह नहीं पूछा कि आखिर वह पुलिस से इतना डर क्यों रहा है और उसने कुछ रुपए भी अब्बासी को दिए थे. अहमद मुर्तजा अब्बासी देर रात सिद्धार्थनगर के नौगढ़ पहुंचा. रात उसने नौगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक मस्जिद में गुजारी.'

मुर्तजा अब्बासी ने कहा, 'सुबह उसी मस्जिद में नमाज पढ़ी और फिर वहां से नेपाल चला गया. इंडो नेपाल बॉर्डर पर ही उसमें स्थानीय दुकान से 2 बांके और चाकू खरीदे थे. रविवार का पूरा दिन सिद्धार्थनगर में गुजारने के बाद दोपहर बाद वह वापस गोरखपुर बस से पहुंचा. गोरखपुर पहुंचते-पहुंचते उसी स्थान बज चुके थे जहां से वह सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचा और मंदिर के गेट पर ही पीएसी के जवान अनिल पासवान और गोविंद गौड़ पर हमला बोल दिया.'

दूसरे दिन की पूछताछ में आया CAA-NRC का नाम?

दूसरे दिन की पूछताछ में आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने कहा, 'मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, CAA-NRC भी गलत हो रहा है, बस इसी गुस्से में कर दिया.' आगे मुर्तजा ने कहा, 'टैंपो पर चढ़े, हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना, पुलिस है वहां उसी पर हम हमला कर देंगे, कुछ फिर चले जायेंगे, काम तमाम हो जायेगा मेरा. कबूलनामे को सुनकर लग रहा है कि मुर्तजा को इतना रेडक्लाइज किया गया है कि वह मरने की तैयारी के साथ आया था.

Advertisement

तीसरे दिन की पूछताछ में आया हनी ट्रैप का एंगल?

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी का ISIS से जुड़ाव की शुरुआत हनीट्रैप से शुरू हुई थी. पूछताछ में बताया गया कि ISIS के कैंप में फंसी लड़की के नाम पर मेल आई थी. इस पर मुर्तजा ने मदद के लिए 40,000 हजार रुपये भी भेज दिए थे. लड़की ने अपनी फोटो भेज कर भारत आकर मिलने का वादा किया था. ई-मेल से शुरू हुई बातचीत के साथ ही अब्बासी ISIS में शामिल होने की तैयारी करने लगा था. मुर्तजा ने लड़की के बताए बैंक अकाउंट में 3 बार पैसे भेजे थे.

यूपी एटीएस की पूछताछ में अहमद मुर्तुजा अब्बासी के बेहद खतरनाक मंसूबे सामने आ रहे हैं. वह आईएसआईएस के सीधे संपर्क में पहुंचने के लिए बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहा था. वो और लड़कों को जोड़ने की कोशिश में लगा था. फिलहाल आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement