Advertisement

गोरखपुर: जाकिर नाइक के वीडियो देखता था मुर्तजा, ATS ने घर से एक शख्स को हिरासत में लिया

Gorakhnath Temple: गोरखपुर मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से बड़ी संदिग्ध सामग्री मिली है. मुर्तजा के लैपटॉप से इस्लामी धर्मोपदेशक जाकिर नाइक के वीडियो मिले हैं, साथ ही उसके बैग से नेपाल की करेंसी भी बरामद हुई है.

अब्बासी के नेपाल कनेक्शन पर यूपी एटीएस निगाह है. अब्बासी के नेपाल कनेक्शन पर यूपी एटीएस निगाह है.
संतोष शर्मा/समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ/गोरखपुर,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले का मामला
  • अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से एक नहीं, 3 धारदार हथियार मिले
  • Zakir Naik के भड़काऊ वीडियो भी लैपटॉप में मिले

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले को लेकर आतंकी कनेक्शन के मामले में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने अपनी जांच शुरू कर दी है. अब तक की जांच में यूपी एटीएस को हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ और उसके लैपटॉप से जो सुराग हाथ लगे हैं, उनसे साफ है कि हमलावर बेहद खतरनाक मंसूबों के साथ आतंक की राह पर चल पड़ा था. 

Advertisement

एटीएस ने मंगलवार शाम मुर्तजा अहमद अब्बासी के घर से एक शख्स को हिरासत में लिया है. संदिग्ध की शिनाख्त पर हमलावर मुर्तजा के कमरे को खंगाला गया. एटीएस की टीम के साथ फॉरेंसिक की टीमों ने भी करीब एक घंटे तक कमरे की छानबीन की. 

दरअसल, रविवार यानी 3 अप्रैल की शाम गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए थे. अब्बासी से एटीएस और एसटीएफ की टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं. शुरुआती पूछताछ में साफ हो गया था कि मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाला अब्बासी जिहादी मानसिकता का हो गया था. उसके लैपटॉप को खंगालने के बाद पर जांच एजेंसियों को पता चला है कि वह बीते डेढ़ साल से जाकिर नाईक के वीडियो देख रहा था.

Advertisement

वीडियो देखने के लिए खरीदा महंगा लैपटॉप 

इसके साथ ही इस्लाम के कट्टरपंथ की सीख देने वाले मौलानाओं के वीडियो भी यूट्यूब से डाउनलोड कर देखता था. हाल ही में 1 लाख 94 हजार में खरीदे गए मैकबुक (MacBook) को लेकर भी अब्बासी ने यही जवाब दिया कि मोबाइल पर वीडियो और आवाज साफ नहीं आती थी, जिसके लिए उसने महंगा लैपटॉप खरीदा था. गिरफ्तार किए गए अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से नेपाल की मुद्रा भी मिली है. यूपी एटीएस अब हमलावार के नेपाल कनेक्शन पर भी निगाह गड़ाए हैं. महाराजगंज से उसके 2 मददगार हिरासत में लिए जा चुके हैं.

बैग में छिपा रखे थे 2 हथियार 

यूपी एटीएस को अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से कई बैंक के एटीएम भी मिले हैं, जिनके लेनदेन को यूपी एटीएस खंगाल रही है. अब तक की पूछताछ में यह साफ हो चुका है कि मुर्तजा अब्बासी बेहद खतरनाक मंसूबों के साथ गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचा था. एटीएस को आशंका है कि वह अचानक गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमलाकर उनके हथियार छीनने की प्लानिंग में था, इसीलिए उसने हाथ में एक धारदार हथियार के साथ 2 हथियार बैग में छिपा रखे थे, जिनको यूपी एटीएस ने बरामद किया है.

राइफल छीनने की थी प्लानिंग

Advertisement

पूछताछ में पता चला है कि मुर्तजा अब्बासी की प्लानिंग थी कि पीएसी के जवान अनिल पासवान को घायल करने के बाद उसकी एसएलआर राइफल छीन ली जाए. यही वजह थी जवान अनिल पासवान को घायल होने के बाद उसके राइफल उठाने गए दूसरे सिपाही पर भी मुर्तजा अब्बासी ने पीछे से हमला बोल उसे घायल कर दिया था.

फिदायीन हमलावर बन चुका अब्बासी!

अब्बासी के बैग से उर्दू भाषा में लिखी किताब भी बरामद हुई है. बैग में उर्दू की किताब, लैपटॉप में आतंक का ककहरा सिखाने वाले तमाम वीडियो और हाथ में धारदार हथियार से लेकर पहुंचा मुर्तजा बाकी गेट के अंदर ही 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि अहमद मुर्तजा अब्बासी फिदायीन हो चुका था.

मिन्हाज और मुर्तजा का हैंडलर एक ही तो नहीं?

यूपी एटीएस की टीम अहमद मुर्तजा अब्बासी के नेपाल कनेक्शन के साथ-साथ गजवत-उल-हिंद के कनेक्शन पर भी काम कर रही है. वजह साफ है कि बीते साल लखनऊ में पकड़ा गया मिन्हाज भी अहमद मुर्तुजा अब्बासी की तरह अकेले ही फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था, और उसका हैंडलर पाकिस्तान में बैठकर उसे हमले का सीख दे रहा रहा था. यूपी एटीएस को आशंका है कि कहीं मिन्हाज और मुर्तजा अब्बासी का एक ही हैंडलर तो नहीं, या फिर दोनों एक ही मॉड्यूल के लिए तो नहीं काम कर रहे थे? फिलहाल यूपी एटीएस की टीम हर पहलू की जांच करने में जुटी है.

Advertisement

लैपटॉप और मोबाइल की जांच

यूपी गृह विभाग के एसीएस अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इस मामले की समीक्षा की थी और फिर खुद मौके पर भी गए थे. हमारी आउटर रिंग ने ही इस हमले को रोक दिया. इस हमले में मिली जानकारी के बाद यह मुकदमा एटीएस को ट्रांसफर हो गया है, जिसमें एसटीएफ भी मदद कर रही है. हमलावर के लैपटॉप और मोबाइल की जांच पड़ताल चल रही. जहां-जहां जरूरत पड़ेगी, एटीएस की टीम वहां वहां जाएगी. अभी तक कई जगह जा भी चुकी है. वहीं, हर जगह धार्मिक स्थल पर सिक्योरिटी को बढ़ाया जा रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement