Advertisement

UP: क्या है तमंचे वाली लड़की का सच? दादी के संगीन आरोप से उलझी गुत्थी

मैनपुरी पुलिस ने जिस तमंचे वाली करिश्मा को गिरफ्त में लिया है वो फिरोजाबाद के फुलवाड़ी की रहने वाली है. करिश्मा की परिवार की कहानी बड़ी ही उलझी हुई है. उसे लेकर बेहद हैरान करने वाला खुलासा खुद उस लड़की की दादी ने किया है. करिश्मा की दादी ने ये दावा किया है कि उनकी पोती ने ही अपने मां बाप को कुछ माह पहले मौत के घाट उतार दिया था.

करिश्मा की दादी का गंभीर आरोप करिश्मा की दादी का गंभीर आरोप
सुधीर शर्मा
  • मैनपुरी,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • मामा पर भी तान दिया था तमंचा
  • करिश्मा की प्रॉपर्टी पर परिवार के लोगों की नजर
  • दादी ने पोती पर लगाया संगीन इल्जाम

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पुलिस ने जिस लड़की को तमंचे के साथ पकड़ा है, उसे लेकर एक बेहद हैरान करने वाला खुलासा खुद उस लड़की की दादी ने किया है. जिसे सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई है. करिश्मा की दादी ने ये दावा किया है कि उनकी पोती ने ही अपने मां-बाप को कुछ माह पहले मौत के घाट उतार दिया था. वो किसी की नहीं सुनती. यही वजह है कि वो हमेशा तमंचा लेकर साथ घूमती है. लेकिन बुधवार को जब वो पकड़ी गई तो दादी ने पुलिस को ये बात बताई है.

Advertisement

मैनपुरी पुलिस जिस तमंचे वाली करिश्मा को पकड़ी है वो फिरोजाबाद के फुलवाड़ी की रहने वाली है. करिश्मा की परिवार की कहानी बड़ी ही उलझी हुई है. करिश्मा की मां कुसमा यादव ने फरवरी 2021 को करिश्मा के पिता पूरन सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. करिश्मा की मां को शक था कि उसके पति का किसी महिला से अवैध संबंध है. इसी शक में पति की हत्या के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी की मौत के बाद इस केस में किसी ने पैरवी नहीं की और पुलिस ने एफआईआर लगा दी. 

लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर करिश्मा तमंचा और कारतूस क्यों रखती है. अगर करिश्मा के तमंचे रखने की बात करें तो करिश्मा के पिता पूरन सिंह काफी प्रॉपर्टी छोड़ गए हैं. करिश्मा की प्रॉपर्टी पर परिवार के लोगों की भी नजर है. उसकी छोटी बहन तनु उसी के साथ रहती है. करिश्मा की अपने परिवार में किसी से नहीं बनती. उसकी दादी से भी नहीं बनती है, इसलिए वह मैनपुरी के गांव रठेरा मामा के घर जा रही थी. तब उसके पास तमंचा मौजूद था और पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया.

Advertisement

अगर करिश्मा की दादी की बात करें वे उस पर गंभीर आरोप लगा रही है. उसकी दादी का आरोप है कि करिश्मा ने अपने मां-बाप को गोली मारकर हत्या की है. वह किसी की नहीं सुनती है. आज उसने अपने मामा पर तमंचा तान दिया था. इसलिए उसके मामा ने उसे पकड़ावा दिया. अगर वह हमारी बात मानेगी तो हम उसे अपने पास रखेंगे.

वहीं, मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने कहा कि हर जगह चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान एक लड़की को पकड़ा है. उसके पास से एक हथियार बरामद हुआ है. फिलहाल बताया जा रहा है कि यह शिक्षिका है. इससे पूरी बातचीत की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई का जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement