Advertisement

ग्रेटर नोएडा: ठेकेदार की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, 10वीं के दो छात्रों ने कार लूट के मकसद से मारी थी गोली

दोनों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उन्होंने अपने एक दोस्त प्रवीण को फोन कर बुलाया था. दोनों अपने दोस्त प्रवीण की कार लूटना चाहते थे. दोनों के बुलाने पर जब प्रवीण वहां नहीं पहुंचा तो दोनों कार लूटने की फिराक में इधर-उधर घूमने लगे. इसी बीच दोनों आरोपियों ने मुर्शीदपुर के पास ठेकेदार हेमचंद को कार में बैठे देखा. ठेकेदार कार साइड में लगाकर अंदर बैठकर फोन पर बात कर रहे थे.

पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है.(सांकेतिक फोटो) पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है.(सांकेतिक फोटो)
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • अपने दोस्त प्रवीण की कार लूटना चाहते थे आरोपी
  • रास्ता पूछने के बहाने कार का शीशा नीचे करवाकर मारी गोली

ग्रेटर नोएडा के अटाई गांव के रहने वाले ठेकेदार हेमचंद उर्फ हेमी की हत्या में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. ठेकेदार की हत्या दसवीं के दो छात्रों ने कार लूट के मकसद से की थी और लाश को मुर्शीदपुर जंगल में ठिकाने लगा दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या बीते 6 जनवरी को हुई थी. छात्रों के पास से ठेकेदार की लूटी हुई कार एक मोबाइल और घटना के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. 

Advertisement

इस वारदात को शुरुआत में आपसी विवाद का परिणाम बताया जा रहा था. ठेकेदार का शव यमुना एक्सप्रेसवे के पास मुर्शदपुर गांव के जंगल में पड़ा मिला था. नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है कि पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं. दोनों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उन्होंने अपने एक दोस्त प्रवीण को फोन कर बुलाया था. दोनों अपने दोस्त प्रवीण की कार लूटना चाहते थे. दोनों के बुलाने पर जब प्रवीण वहां नहीं पहुंचा तो दोनों कार लूटने की फिराक में इधर-उधर घूमने लगे.

इसी बीच दोनों आरोपियों ने मुर्शीदपुर के पास ठेकेदार हेमचंद को कार में बैठे देखा. ठेकेदार कार साइड में लगाकर अंदर बैठकर फोन पर बात कर रहे थे. इसी बीच दोनों आरोपी ठेकेदार के पास पहुंचे और रास्ता पूछने के बहाने ठेकेदार से गाड़ी का शीशा नीचे करवाया. शीशा नीचे करते ही ठेकेदार को सिर में गोली मार दी. इसके बाद उसके शव को नीचे फेंक कर उसकी कार और मोबाइल लेकर फरार हो गए. 

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के अटाई गांव के रहने वाले हेमचंद उर्फ हेमी ठेकेदारी का काम करते थे. बुधवार की रात  कुछ लोगों ने पुलिस को खबर दी कि जंगल में एक लावारिस लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस को हेमचन्द का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement