Advertisement

ग्रेटर नोएडा में तैनात दारोगा के फ्लैट में चली गोली, एक की मौत

सूरजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दारोगा के फ्लैट में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दारोगा के फ्लैट में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

गोली लगने से एक की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई) गोली लगने से एक की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • सूरजपुर थाने की लोटस पार्क सोसाइटी की घटना
  • हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दारोगा के फ्लैट में गोली चलने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दारोगा के फ्लैट में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वारदात सूरजपुर थाना क्षेत्र की लोटस पार्क सोसाइटी का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की लोटस पार्क सोसाइटी में सब इंस्पेक्टर रामचंद्र का एक फ्लैट है. रामचंद्र को हाल ही में थाना परिसर में ही एक मकान अलॉट हो गया था जिसके चलते उनका यह फ्लैट खाली रहता था. दो दिन पहले ही इस फ्लैट में रामचंद्र का एक परिचित पवन नाम का शख्स रहने के लिए आया था. सोमवार को पवन का भाई लगातार उसे फोन कर रहा था लेकिन पवन फोन नहीं उठा रहा था.

पवन का भाई फोन रिसीव नहीं होने पर सीधे फ्लैट पहुंचा तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए. फ्लैट में पवन की लाश पड़ी थी. उसके सिर से खून बह रहा था. शव के पास ही एक तमंचा भी पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement

मृतक पवन के भाई विनोद ने उसके दोस्त दीपू, रविंद्र उर्फ भूरा, कुलदीप और मोनू के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी फरार बताए जाते हैं. जांच के दौरान मृतक के एक दोस्त ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की रात को उसने पवन को वीडियो कॉल किया था. वीडियो कॉल में वह दीपू के साथ बैठकर खाते-पीते देखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement