Advertisement

ससुराल की जगह थाने पहुंचा दूल्हा, थानेदार बोला-तू शादी कर या न कर, तेरे भाई को छोडूंगा नहीं'

UP के अमरोहा में एक शादी कार्यक्रम के दौरान विवाद होने के बाद पुलिस ने लड़की वालों की शिकायत पर दूल्हे के भाई को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में जब दूल्हा उसे छुड़ाने थाने पहुंचा तो कथित तौर पर थानेदार ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं और बोला कि तू शादी कर या न कर, तेरे भाई को नहीं छोड़ूंगा.

थानेदार पर दूल्हे को गालियां देने का आरोप थानेदार पर दूल्हे को गालियां देने का आरोप
बी एस आर्य
  • अमरोहा,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • अमरोहा में शादी को लेकर विवाद,
  • दूल्हे को थानेदार ने दी गालियां
  • भाई को छुड़ाने थाने पहुंचा था दूल्हा
  • रकम और गिफ्ट को लेकर विवाद

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दूल्हा अपनी बारात लेकर ससुराल जाने की बजाय थाने पहुंच गया. इसकी वजह थी कि दूल्हे के ममेरे भाई (मामा का बेटा) को पुलिस ने थाने में बंद कर रखा था. दूल्हा उसे छुड़ाने पहुंच गया और थानेदार ने उसे छोड़ने से मना कर दिया. इस दौरान दूल्हे ने थानेदार पर गंदी-गंदी गालियां देने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान थानेदार ने दूल्हे से कहा, '.... तू शादी कर या ना कर, मैं उसे (भाई को) छोडूंगा नहीं.' इतना ही नहीं, इस दौरान थानेदार ने कथित तौर पर दूल्हे पर  मन से शादी नहीं करने का आरोप भी लगा दिया और कई गालियां दीं.

दरअसल, यह पूरा विवाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपए की रकम और उपहार में मिले सामान को लेकर हुआ था.

यह मामला अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र का है. ओमप्रकाश नाम के शख्स  ने अपने बेटे नन्हे उर्फ अनुज का रिश्ता संभल के ईसापुर गांव में रहने वाले सोहन की बेटी मंजू से तय किया था. बीते साल 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बहजोई में अनुज की शादी मंजू उर्फ मनगुरी के साथ हुई थी. शादी के बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपये की धनराशि और उपहार के रूप में कई सामान मिले.

Advertisement

आरोप है कि लड़की के पिता सोहन सिंह बेटी, रकम और गिफ्ट में मिले सामान को लेकर अपने घर आए गए और लड़केवालों से कह दिया कि वो अपने गांव में दोनों की शादी करेंगे. आपसी समझौते में दोनों पक्षों ने बात मान ली और 14 मई 2022 का दिन तय हो गया.

शादी से एक दिन पहले 13 मई 2022 को लड़की पक्ष के लोग लग्न लेकर लड़केवालों के गांव गए जहां पर शराब पीने के बाद दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हो गयी. इसमें  लड़की का जीजा सोनू, लड़की का भाई विनीत और पिता सोहन सिंह घायल हो गए.

दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और हमला करने वाले दूल्हे के ममेरे भाई अंकित को  गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद  दोनों पक्षों के लोग अपने- अपने घर चले गए.

14 मई की सुबह जब लड़के वाले बारात लेकर लड़कीवालों के घर जा रहे थे, उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बताया कि लड़की पक्ष के लोग तुम्हारे साथ मारपीट कर सकते हैं. इसके बाद दूल्हे के पिता ओमप्रकाश सिंह ने बारात ले जाने से मना कर दिया. 

इस बात का पता लड़कीवालों को चला तो लड़की के पिता सोहन सिंह ने लड़के नन्हे उर्फ अनुज और पिता ओमप्रकाश के खिलाफ दहेज की मांग करने की शिकायत डिडौली कोतवाली में दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने लड़के और उसके पिता को हिरासत में ले लिया.  

Advertisement

अब आसपास के लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिले पैसे और उपहार के लिए  लड़की पक्ष वालों ने सोची-समझी साजिश के तहत ये सब किया. वहीं, दूल्हा और उसके पिता ने अपनी गलती मानकर लड़की के पिता के पैरों में गिरकर माफी मांगी, लेकिन मामला फिर भी नहीं सुलझा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement