Advertisement

सीने में मारी गोली, 14 बार चाकू से वार... 15 लाख लूटे, आरोपियों के पास मिले 85 लाख

व्यापारी को गोली मारकर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. पुलिस को इनके पास से 85 लाख रुपये बरामद हुए हैं, जिसमें भारतीय और नेपाली मुद्रा शामिल है. पुलिस का कहना है कि लूट की रकम 15 लाख रुपये बताई गई थी. मगर, बरामद रकम बहुत ज्यादा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी. जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी.
गणेश शंकर
  • रक्सौल,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण (East Champaran) के रक्सौल रेलवे स्टेशन के पास युवक को गोली मारकर लूटा गया था. घटना सामने आने के बाद जीआरपी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. किराए के कमरे में रह रहे दोनों युवकों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक युवकों के पास से 70 लाख 83 हजार 400 रुपये (भारतीय मुद्रा) और 14 लाख 36 हजार 750 नेपाली रुपया मिला है. वहीं, मामले में दर्ज कराई गई शिकायत में 15 लाख रुपये लूटे जाने की बात लिखाई गई है. बरामद रकम बहुत ज्यादा है. मामला हवाला कारोबार से जुड़ा लग रहा है, केस की जांच की जा रही है.

Advertisement

सीने में मारी थी गोली, 14 बार चाकू से वार 

दरअसल, पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के 28 साल के धीरज कुमार पर 8 फरवरी को रक्सौल स्टेशन के पास हमला हुआ था. आरोपियों ने उसे सीने में गोली मारी थी साथ ही शरीर पर 14 बार चाकू से वार भी किया था और फिर धीरज को लूट कर फरार हो गए थे. 

गंभीर घायल धीरज का रक्सौल के ही निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां उसकी हालत गंभीर बना हुई है. जीआरपी थाना पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए रक्सौल के मर्चा पट्टी इलाके में मौजूद आवासीय मकान से दो लोगों को गिरफ्तार किया.

दोनों ही मकान में किराए का कमरा लेकर रहते थे. पुलिस को इसके पास से 70 लाख 83 हजार 400 रुपये (भारतीय मुद्रा) और 14 लाख 36 हजार 750 नेपाली मुद्रा मिली. साथ ही नोट गिनने वाली मशीनें भी पुलिस ने बरामद की हैं. 

Advertisement

वहीं, लूट के इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में 15 लाख रुपये लूट की बात लिखाई गई थी. अब बरामद रकम बहुत ज्यादा है. पुलिस पता लगा रही है कि पैसा किसका है और कहां भेजा जाना था, कहां से लाया गया था. हालांकि, पुलिस का अंदेशा है कि यह रकम हवाला कारोबारियों की हो सकती है.

बिहार-नेपाल बॉर्डर.

100 भारतीय रुपये नेपाल के 160 रुपये के बराबर

बता दें कि, भारत के बिहार की सीमा नेपाल से मिलती हैं. बिहार से नेपाल और नेपाल से बिहार लोगों का आना जाना बहुत ही आसान है. लोग नेपाल मजदूरी करने भी जाते है और वहां से यहां भी आते हैं. साथ ही कई सारे सामान भी अवैध तरीके से लाया जाता है और भेजा भी जाता है.

वर्तमान में 100 भारतीय रुपया नेपाली मुद्रा के 160 रुपये के बराबर है. मगर, गलत तरीके के हवाला कारोबार करने वाले लोग 100 भारतीय रुपये के बदले 155/158 नेपाली रुपये में सौदा करते हैं. इस काम में बड़े-बड़े गिरोह सक्रिय हैं जो भारतीय रुपये का अवमूल्यन करते हैं. 

साथ ही अवैध रूप से भारतीय रुपया का आदान-प्रदान अपने कार्यों के लिए करते हैं. इस तरह से भारत सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. सीमाई इलाके में बिहार की ओर नेपाली रुपया का प्रचलन है पर कोई वैध विनिमय काउंटर बिहार के इलाके में नहीं होने से बिहार के लोग नेपाल पर निर्भर हैं.

Advertisement

यह है पुलिस का कहना

जीआरपी एसपी आशीष का पूरे मामले पर कहना है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों के पास से भारी मात्रा में भारतीय और नेपाल की मुद्रा बरामद हुई है. साथ ही नोट गिनने की मशीनें भी मिली हैं. केस हवाला कारोबार से जुड़ा लग रहा है. मामले में जांच की जा रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement