Advertisement

पति करता था चरित्र पर शक, नाराज पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर किया मर्डर, चार गिरफ्तार महिला फरार

16 मार्च के दिन केराला जीआईडीसी पुलिस को केशरडी माध्यमिक स्कूल के पीछे किसी के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 40 साल के विठ्ठल राठौड़ ने रस्सी से लटकर जान दी है. लेकिन जब पुलिस ने लाश का मुआयना किया तो पाया कि विठ्ठल राठौड़ के सिर पर किसी हथियार से वार किया गया था.

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है, लेकिन मां अभी फरार है (फोटो- Grok AI) पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है, लेकिन मां अभी फरार है (फोटो- Grok AI)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

गुजरात से कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक शख्स की लाश पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के पास से बरामद की थी. पुलिस को मामला आत्महत्या का बताया गया था. लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो हैरान कर देने वाली खूनी साजिश बेनकाब हो गई. दरअसल, उस शख्स ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उसका मर्डर हुआ था. जिसे खुद उस शख्स की पत्नी और बेटे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

Advertisement

मामला अहमदाबाद (ग्रामीण) के बावला का है. 16 मार्च के दिन केराला जीआईडीसी पुलिस को केशरडी माध्यमिक स्कूल के पीछे किसी के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 40 साल के विठ्ठल राठौड़ ने रस्सी से लटकर जान दी है. लेकिन जब पुलिस ने लाश का मुआयना किया तो पाया कि विठ्ठल राठौड़ के सिर पर किसी हथियार से वार किया गया था.

उसके सिर पर चोट देखकर पुलिस को ये समझते देर नहीं लगी कि यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का है. इसके बाद पुलिस ने पहले तो मृतक के परिजनों से बातचीत की. साथ ही पुलिस ने 40 साल के विठ्ठल राठौड़ की हत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया और सर्विलांस टीम ने भी अलग अलग पहलुओं पर जांच शुरू कर दी. 

Advertisement

उधर, पुलिस ने जब मृतक के 20 वर्षीय बेटे अजय राठौड़ से पूछताछ की तो उसके जवाब जानकर पुलिस को शक होने लगा. इसके बाद अलग-अलग तरीकों से सवाल पूछने पर भी मृतक का बेटा अजय टूट गया. और उसने सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया. अजय ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां सज्जनबेन के साथ मिलाकर अपने पिता के मर्डर की प्लानिंग की थी. और इस हत्याकांड को अंजाम कर पहुंचाने के लिए गांव से अपने चार दोस्तों को भी बुलाया था. उन दोस्तों को इस काम के लिए अजय ने एक लाख बीस हजार रुपये देने की बात कही थी.

खूनी साजिश के तहत अजय राठौड़ ने अपने पिता विठ्ठल राठौड़ को खेत में बुलाया. फिर उनके सिर पर हथियार से जोरदार वार किया. जिससे विठ्ठल की मौत हो गई. इसके बाद अजय और उसके साथियों ने मृतक के गले में रस्सी बांधकर उसे वहीं लटका दिया. ताकि मामला आत्महत्या का लगे.
 
अपने पिता अजय विठ्ठल की हत्या का कारण पूछे जाने पर अजय ने पुलिस को बताया कि उसके पिता हमेशा उसकी मां सज्जनबेन के चरित्र पर शक करते थे और इसी बात लेकर अपनी पत्नी से मारपीट करते थे. कई बार समझाने और रोकने के बावजूद विठ्ठल राठौड़ ने अपनी पत्नी और बेटे की बात नहीं मानी. शक की बात और मार पिटाई लेकर पत्नी और बेटा दोनों विठ्ठल से परेशान थे. इसलिए मां-बेटे दोनों ने मिलकर ये खूनी साजिश रच डाली. फिर दोस्तों की मदद से इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाया. 

Advertisement

इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अजय राठौड़ की मदद करने वाले प्रवीण, रणजीत, विहा मकवाना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि मृतक की पत्नी सज्जनबेन फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मर्डर का यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement