Advertisement

गुजरात एटीएस ने ली गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई की कस्टडी, नलिया कोर्ट में होगी पेशी

एटीएस ने 2022 में बड़ी मात्रा में 500 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी और 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. ड्रग्स के इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया था. इसी सिलसिले में एटीएस की टीम गैंगस्टर से पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने के लिए NIA भी उससे पूछताछ कर चुकी है.

गुजरात एटीएस लॉरेंस बिश्नोई की पूछताछ करना चाहती है. गुजरात एटीएस लॉरेंस बिश्नोई की पूछताछ करना चाहती है.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद ,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

गुजरात एटीएस ने सोमवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की कस्टडी पटियाला हाउस कोर्ट से ली. एटीएस ने 2022 में बड़ी मात्रा में 500 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी और 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. ड्रग्स के इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया था. 

इस मामले में गुजरात एटीएस लॉरेंस बिश्नोई की पूछताछ करना चाहती है, जिसके लिए एटीएस ने उसकी ट्रांजिट रिमांड ली है. मंगलवार सुबह गुजरात एटीएस लॉरन्स बिश्नोई को कच्छकी नलिया कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड लेगी. 

Advertisement

एनआईए भी ले चुकी है लॉरेंस को रिमांड पर 

बताते चलें कि इससे एक हफ्ते पहले एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई को सात दिनों की रिमांड पर लिया था. पटियाला हाउस कोर्ट ने यह रिमांड दी थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने जिस मामले की जांच के लिए  गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की रिमांड मांगी थी, वह केस बीते साल दिसंबर में दर्ज किया था.

एनआईए की एफआईआर में बताया गया कि कैसे आतंकवादी संगठन अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय सीमाओं के माध्यम से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के लिए संगठित अपराध सिंडिकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

आतंकी संगठनों के साथ नेटवर्क से जुड़ा है लॉरेंस  

FIR के मुताबिक, देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के लिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स जैसे प्रतिबंधित समूहों के गुर्गों ने नेटवर्क बनाए हैं. इसके जरिये देश के खिलाफ विद्रोह के लिए लोगों को भड़काया जा रहा है. यही लोग आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 

Advertisement

हालांकि, उत्तर भारत में एक्टिव संगठित अपराध सिंडिकेट और मोहाली में आरपीजी हमले से जुड़े मामलों में एनआईए पहले भी बिश्नोई की हिरासत ले चुकी है. मगर, इस बार एनआईए बिश्नोई की हिरासत की मांग ऐसे मामले में की थी, जिसमें यह जांच हो रही है कि विदेशों में बैठे आतंकवादी कैसे भारत में बड़े अपराधियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

भाई अनमोल बिश्नोई फेक पासपोर्ट पर अमेरिका गया  

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका के कैलिफोर्निया में पंजाबी गायकों करण औजला और शैली मान के एक कार्यक्रम में दिखाई दिया था. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने के दौरान लॉरेंस ने अनमोल को फेक पासपोर्ट पर अमेरिका भेज दिया था. अनमोल ने विदेश में बैठकर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दौरान कॉर्डिनेशन किया था.

गायक करण औजला ने दी अनमोल के आने पर सफाई  

इस पूरे मामले पर गायक करण औजला ने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि वह 16 अप्रैल को अमेरिका में एक शादी समारोह में परफॉर्म करने गए थे. उन्हें जानकारी नहीं थी कि इस कार्यक्रम में कौन-कौन लोग शामिल हुए थे. वह सिर्फ बतौर ऑर्टिस्ट इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उनका वीडियो में दिख रहे अनमोल बिश्नोई नाम के व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement