Advertisement

दो साल पहले शाहरुख खान के ‘मन्नत’ में घुसा था ये चोर, अब गुजरात में भरूच पुलिस ने पकड़ा

भरुच के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सीके पटेल ने बताया कि आरोपी और एक अन्य व्यक्ति ने चार दिन पहले कथित तौर पर घर में घुसकर 2.74 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने और चांदी के सामान चुरा लिए.

आरोपी राम स्वरूप के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान और कैश बरामद किया है आरोपी राम स्वरूप के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान और कैश बरामद किया है
aajtak.in
  • भरूच,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में साल 2023 में घुसने वाले एक शख्स को अब गुजरात के भरूच में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि शहर में सेना के एक सेवानिवृत्त जवान के घर में चोरी के सिलसिले में 21 साल के राम स्वरूप कुशवाह को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

भरुच के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सीके पटेल ने पीटीआई को बताया कि आरोपी और एक अन्य व्यक्ति ने चार दिन पहले कथित तौर पर घर में घुसकर 2.74 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने और चांदी के सामान चुरा लिए.

आरोपी राम स्वरूप कुशवाहा ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने पहले भी मुंबई के बांद्रा इलाके में सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले मन्नत के उच्च सुरक्षा घेरे को तोड़ा था, लेकिन सुपरस्टार के सुरक्षा गार्डों ने उसे और उसके साथ आए व्यक्ति को पकड़ लिया था.

डीएसपी सीके पटेल ने कहा कि आरोपी कुशवाहा और मिन्हाज सिंधा को भरूच बी डिवीजन पुलिस ने मोना पार्क सोसाइटी में एक घर में चोरी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से 2.74 लाख रुपये की चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दोनों को 2 मार्च, 2023 की सुबह हिरासत में लिया गया था, जब वे शाहरुख खान के घर की बाहरी दीवार फांदकर घुसने में कामयाब हो गए थे और बाद में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया था. 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी के बांद्रा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता के तहत उनके खिलाफ़ अतिक्रमण का मामला दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement