Advertisement

एक नाव, दो तस्कर और समंदर का किनारा... तीन एजेंसियों ने ऐसे पकड़ी 173 किलोग्राम ड्रग्स

केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों ने पोरबंदर तट के पास अरब सागर में मछली पकड़ने वाली एक छोटी नाव से यह जखीरा बरामद किया है. सूत्रों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि तीन एजेंसियों के इस संयुक्त अभियान के तहत दो भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है.

ड्र्ग्स की खेप NCB, ICG और ATS की संयुक्त टीम ने बरामद की (फोटो- साजिद) ड्र्ग्स की खेप NCB, ICG और ATS की संयुक्त टीम ने बरामद की (फोटो- साजिद)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की संयुक्त टीम ने गुजरात तट के पास से 173 किलोग्राम नशीले पदार्थों का जखीरा बरामद किया है. जिसके साथ दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. अब पकड़े दोनों तस्करों से एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को दी. 

केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों ने पोरबंदर तट के पास अरब सागर में मछली पकड़ने वाली एक छोटी नाव से यह जखीरा बरामद किया है. सूत्रों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि तीन एजेंसियों के इस संयुक्त अभियान के तहत दो भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. और उनके कब्जे से कुल 173 किलोग्राम हशीश पकड़ी गई है.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से पीटीआई को पता चला है कि इस मामले में आगे की जांच गुजरात एटीएस की टीम कर रही है. नशे की इस खेप के साथ पकड़े गए दोनों तस्करों से लगातार एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

आपको बताते चलें कि रविवार को गुजरात में एक ही इलाके के आसपास से तीनों एजेंसियों ने मिलकर एक संयुक्त अभियान के तहत 14 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही एक पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये की कुल 86 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement