Advertisement

Divya Pahuja Murder: पटियाला नहर में फेंकी थी दिव्या पाहुजा की लाश, आरोपी बलराम गिल ने किया बड़ा खुलासा

बलराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही क्राइम ब्रांच लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. इसी पूछताछ के दौरान बलराज गिल ने दिव्या पाहुजा की लाश को पटियाला से गुजरने वाली नहर में फेंके जाने की बात कुबूल की है.

दिव्या की लाश को पुलिस नदी नालों में तलाश कर रही थी दिव्या की लाश को पुलिस नदी नालों में तलाश कर रही थी
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम के दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस को अब जाकर पता चला है कि दिव्या की लाश कहां फेंकी गई थी. दरअसल, इस मामले के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने लाश को ठिकाने लगाने का काम अपने गुर्गे बलराज गिल को सौंपा था. हाल ही में पकड़े जाने के बाद अब बलराम ने पुलिस के सामने कुबूल किया है कि उसने दिव्या की लाश पटियाला नहर में फेंकी थी. 

Advertisement

आरोपी बलराज गिल ने कुबूलनामा देते हुए बताया कि उसने दिव्या पाहुजा की लाश बीती 3 जनवरी को पटियाला नहर में फेंकी थी. इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने पटियाला से गुजरने वाली नहर में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है. गुरुवारी की देर शाम गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने अपकमिंग मॉडल की हत्या के मास्टरमाइंड अभिजीत के खासमखास बलराज गिल को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.

बलराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही क्राइम ब्रांच लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. इसी पूछताछ के दौरान बलराज गिल ने दिव्या पाहुजा की लाश को पटियाला से गुजरने वाली नहर में फेंके जाने की बात कुबूल की है.

बता दें कि बलराज गिल ही वो शख्स है, जो दिव्या पाहुजा की लाश अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में डालकर ठिकाने लगाने के लिए निकला था. उसके साथ उसका एक और साथी रवि बांगा भी था. और इसके बाद वो फरार हो गया था. 

Advertisement

गौरतलब है कि बीती 2 जनवरी की देर शाम गुरुग्राम के होटल द सिटी प्वाइंट के कमरा नंबर 111 में अपकमिंग मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर कर दी गई थी. इस काम को अंजाम दिया था अभिजीत सिंह ने. हत्या करने के बाद हत्यारोपी अभिजीत सिंह ने होटल के दो कर्मचारियों के साथ मिलकर दिव्या की लाश को एक कंबल में लपेटकर बीएमडब्ल्यू कार की डिग्गी में रखा था.

इसके बाद अभिजीत सिंह ने अपने खास गुर्गे बलराज गिल को अपनी बीएमडब्ल्यू कार की चाबी सौंप दी थी और उसे लाश को ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपये भी दिए थे. इसके बाद वो लाश लेकर वहां से चला गया था. इस मामले का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस दिव्या की लाश को नदी नालों में तलाश कर रही थी. 

क्राइम ब्रांच ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के सिलसिले में 5 लोगों को नामजद किया है. जिनमें से हत्यारोपी अभिजीत, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा और बलराज गिल को गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन बलराज गिल के साथ फरार होने वाले रवि बांगा को अभी भी पुलिस तलाश कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement