Advertisement

हाथ में पिस्टल और मुंह पर रूमाल बांध जिम में घुसे थे बदमाश, Delhi में बिजनेसमैन के मर्डर से पहले का वीडियो

Delhi के प्रीत विहार इलाके में जिम मालिक महेंद्र अग्रवाल की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन बदमाशों ने बिजनेसमैन को ऑफिस में घुसकर गोलियां मारी थीं. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने और उन्हें तलाशने में जुट गई है.

Gym के अंदर दाखिल होते बदमाश. Gym के अंदर दाखिल होते बदमाश.
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में जिम के अंदर हुए गोलीकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें दो अनजान शख्स हाथ में पिस्टल लिए और मुंह पर रूमाल बांधकर जिम में घुसते दिखाई दे रहे हैं. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस इलाके की फेमस एनर्जी जिम के मालिक महेंद्र अग्रवाल की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

45 साल के महेंद्र अग्रवाल एनर्जी जिम और स्पा के नाम से कई फिटनेस सेंटर चलाते थे. उनका जिम में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का भी कारोबार है. प्रीत विहार इलाके के विकास मार्ग पर एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर एनर्जी जिम और स्पा का हेडक्वार्टर है. साथ ही बेसमेंट जिम भी है. देखें CCTV फुटेज:-

शुक्रवार देर शाम तकरीबन 8 बजे महेंद्र अग्रवाल अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी हथियारों से लैस तीन बदमाश ऑफिस में दाखिल हुए और एक के बाद एक तीन गोली महेंद्र अग्रवाल पर चला दीं. एक गोली महेंद्र अग्रवाल के सिर पर लगी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.   

बिजनेसमैन महेंद्र अग्रवाल को ऑफिस में घुसकर गोली मारी गई थी.

शातिर बदमाश भागते वक्त ऑफिस में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए ताकि उनकी पहचान न हो सके. हालांकि, बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है, जिसमें हाथ में पिस्टल लिए दो अनजान शख्स जिम में घुसते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने रूमाल से अपना मुंह छिपाया हुआ है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस अब फुटेज में दिख रहे बदमाशों का हूलिए के आधार पर पता लगाने में जुटी है. साथ ही मृतक कारोबारी के परिजनों से भी बातचीत की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है? कहीं महेंद्र अग्रवाल की किसी से रंजिश तो नहीं चल रही थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement