Advertisement

बेटी के ब्याह से 10 दिन पहले प्रेमी संग फरार हुई कलयुगी मां, शादी के जेवरात भी समेट ले गई

बेटी की शादी की तैयारियों के बीच ही महिला अपने प्रेमी संग भाग गई. साथ ही घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात भी समेट ले गई. दोनों किसी कंपनी में एक साथ नौकरी करते थे और युवक का उनके घर आना जाना था. पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है.

(ग्राफिक्स:AAJTAK) (ग्राफिक्स:AAJTAK)
चांदनी क़ुरैशी
  • हरिद्वार ,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

Uttarakhand News: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली इलाके में एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामना आया है. बेटी की शादी के 10 दिन पहले ही एक मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई. यही नहीं, प्रेमी संग भागने से पहले महिला बेटी की शादी के लिए तैयार जेवरात भी अपने साथ ले गई. मामला उस वक्त उजागर हुआ जब परिजन पुलिस थाने पहुंचे.

Advertisement

दरअसल, मंगलौर कोतवाली इलाके की एक महिला रमा (बदला हुआ नाम) (38) अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के बीच ही अपने प्रेमी राहुल (बदला हुआ नाम) के साथ भाग गई. साथ ही शादी के लिए घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात भी ले गई. महिला और युवक किसी कंपनी में एक साथ काम कर करते थे.

3 बच्चों की मां, पति का हो चुका देहांत

पता चला कि महिला के पति का एक साल पहले देहांत हो गया था. महिला के 3 बच्चे (एक बेटा और 3 बेटी) हैं. बताया गया है कि बड़ी पुत्री का विवाह 14 दिसंबर को होना है, जिसके चलते घर में शादियों की तैयारी जोर-शोर पर चल रही थीं. मेहमानों का आना जाना भी शुरू हो गया था. अधिकांश रिश्तेदारों के यहां शादी का निमंत्रण भी भेजा जा चुका है. शनिवार रात को महिला परिवार को छोड़कर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.

Advertisement

लाखों रुपए और जेवरात गायब 

संदेह के आधार पर उस युवक (महिला का प्रेमी) के बारे में जानकारी जुटाई तो वह भी घर से फरार मिला. घर की तलाशी में लाखों रुपए और जेवरात भी गायब मिले. मामला रविवार को पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. 

14 दिसंबर को है शादी 

इस पूरे मामले में मंगलौर कोतवाली के एसएचओ राजीव रौथान ने बताया, युवक और महिला शनिवार रात फरार हुए थे. महिला की बेटी की शादी 14 दिसंबर को है. वह अपनी बेटी की शादी के लिए बने जेवरात भी लेकर भागी है. 

फैक्ट्री में करते थे नौकरी

महिला और युवक दोनों फैक्ट्री में एक साथ काम करते थे और दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था. पुलिस को आशंका है कि दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली है. कोतवाल राजीव रौथान का कहना है कि दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोनों पकड़ में आ जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement