Advertisement

हरियाणा: ट्रक के टूल बॉक्स से 15 लाख की अफीम बरामद, एक गिरफ्तार

राजस्थान (Rajasthan) से ट्रक के जरिए हरियाणा (Haryana) लाई जा रही नशे की बड़ी खेप क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ी है. यहां एक ट्रक के टूल बॉक्स में करीब 5 किलो से अधिक वजन की अफीम मिली है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ट्रक के टूल बॉक्स से 15 लाख कीमत की 5 किलो अफीम बरामद. (Representative image) ट्रक के टूल बॉक्स से 15 लाख कीमत की 5 किलो अफीम बरामद. (Representative image)
प्रथम शर्मा
  • झज्जर,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • अपराध शाखा की टीम ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप
  • राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लाई जा रही थी अफीम
  • हरियाणा के बाजार में सप्लाई किए जाने की थी योजना

हरियाणा (Haryana) के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही नशे की एक बड़ी खेप झज्जर की अपराध शाखा की टीम (Jhajjar crime branch) ने पकड़ी है. अफीम (Opium) की यह बड़ी खेप एक ट्रक के टूल बाक्स में छिपाकर ले जाई जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रोहतक मार्ग पर पहुंची और बिरधाना मोड़ के पास नाकाबंदी कर दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड के रास्ते पंजाब-हरियाणा में अफीम की तस्करी, सप्लाई से पहले महिला समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने रेवाड़ी-झज्जर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली तो टूल बाक्स से पुलिस को अफीम के तीन बड़े पैकेट मिले. इनका वजन 5 किलो 170 ग्राम पाया गया. पकड़ी गई इस अफीम की कीमत करीब 15 लाख बताई गई है.

हरियाणा के विभिन्न जिलों में बेचने की थी योजना

थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंंने बताया कि मामले में एक आरोपी देवीलाल को पकड़ा गया है, जोकि हरियाणा के ही सिरसा जिले के एक गांव का रहने वाला है. सीआईए प्रभारी के अनुसार, पकड़ी गई यह नशे की खेप राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से लाई गई थी. इसे हरियाणा के विभिन्न जिलों में बेचे जाने की योजना थी. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिए जाने का प्रयास है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement