Advertisement

गुरुग्राम के कई इलाकों में IT की एक के बाद एक छापेमारी, A DOT banquet पर भी कार्रवाई

चुनावी माहौल के बीच आयकर की छापामार कार्रवाई जारी है. आज आयकर की इन्वेस्टिगेशन विंग (Income Tax Investigation Wing) ने गुरुग्राम के ए डॉट बैंक्विट सहित करीब 5 जगहों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई अभी जारी है.

गुरुग्राम के ए डॉट बैंक्विट सहित कई ठिकानों पर आईटी की रेड. (Representative image) गुरुग्राम के ए डॉट बैंक्विट सहित कई ठिकानों पर आईटी की रेड. (Representative image)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • 4 गाड़ियों सवार होकर पहुंचे इनकम टैक्स अधिकारी
  • मामले से जुड़े कागजातों को कब्जे में लेकर हो रही जांच

साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber City Gurugram IT Raid) के 4 से 5 अलग-अलग इलाकों में आईटी की रेड से हड़कंप मच गया. सुबह होते ही इनकम टैक्स विभाग के तमाम अधिकारियों ने एक के बाद एक छापेमारी शुरू कर दी. इसमें एंबिएंस में स्थित रियास बैंक्विट ए-डॉट में भी सुबह से IT की रेड जारी है.

ए डॉट बैंक्विट के अलावा इन जगहों पर भी पड़ा छापा

Advertisement

ए डॉट के अलावा ग्रैंड मॉल, सेक्टर 48, ओल्ड डीएलएफ के इलाकों में भी आईटी विभाग की रेड की खबर है. आपको बता दें कि ए डॉट बैंक्विट शहर के सबसे पॉश और लक्जरी बैंक्विट में शामिल है. इसमें नेताओं से लेकर मंत्रियों तक के वैवाहिक समारोह आयोजित होते रहे हैं. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो आईटी विभाग ने ए-डॉट बैंक्विट से जुड़े तमाम कागजातों को कब्ज़े में लेकर खंगालना शुरू कर दिया है.

4 से 5 जगहों पर चल रही है कार्रवाई

एंबिएंस में स्थित लग्जरियस बैंक्विट में इनकम टैक्स विभाग (IT Department) की कार्रवाई सुबह से चल रही है. बता दें कि सुबह 4 गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे, जो अभी तक कागजात खंगालने में जुटे हैं. ए-डॉट बैंक्विट में उद्योगपतियों, मंत्रियों तक के वैवाहिक समारोह होते रहे हैं. गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में 4 से 5 जगह आईटी के रेड की ख़बर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement