Advertisement

सूटकेस में लाश, जख्मों से भरा जिस्म... जानें दरिंदगी की ऐसी दास्तान जो दिल दहला देगी

पुलिस के सामने पहला सवाल था कि आखिर वो लड़की कौन थी? किसने उसका कत्ल किया? कत्ल के पीछे कातिल का मकसद क्या था? क्या रेप के बाद लड़की का मर्डर किया गया था? या दुश्मनी और बदले की खातिर उसे बेरहम मौत दी गई थी?

लावारिस सूटकेस की जानकारी एक ऑटो ड्राइवर ने गुरुग्राम पुलिस को दी थी लावारिस सूटकेस की जानकारी एक ऑटो ड्राइवर ने गुरुग्राम पुलिस को दी थी
नीरज वशिष्ठ/हिमांशु मिश्रा/परवेज़ सागर
  • गुरुग्राम,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम. इसी शहर का एक मशहूर इलाका है इफको चौक. जहां से सारा दिन भारी तादाद में वाहन गुजरते हैं. उसी चौक पर पिछले सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां से एक संदिग्ध सूटकेस बरामद हुआ था. उस सूटकेस को खोलने के बाद जो मंजर सामने था, वो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी था. सूटकेस में एक अनजान लड़की की लाश थी. पुलिस ने इस मामले में तेजी से तहकीकात की और जब सच सामने आया तो सब हैरान रह गए.

Advertisement

चौराहे के पास लावारिस सूटकेस
इफको चौक गुरुग्राम के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है. इस चौक से होकर रोज हजारों लोग अपनी मंजिल तक जाते हैं. पिछले सोमवार को इसी चौक के पास झाड़ियों में एक लावारिस सूटकेस पड़ा होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई थी. शाम करीब चार बजे एक ऑटोरिक्शा चालक ने पुलिस इत्तिला दी थी कि वहां झाड़ियों में एक संदिग्ध सूटकेस पड़ा हुआ है. कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर थी. पुलिस ने गहरे रंग के बड़े सूटकेस को बड़ी हिफाजत के साथ झाड़ियों से बाहर निकाला.

सूटकेस में बंद थी लड़की की लाश
पुलिस ने पहले सूटकेस को बाहर से देखा परखा और फिर जैसे ही पुलिसवालों ने सूटकेस खोला तो उसके अंदर एक इंसानी जिस्म दिखने लगा. जिसे तोड़ मरोड़ कर जबरन उस सूटकेस में भरा गया था. वो मुर्दा जिस्म एक लड़की का था. जो पूरी तरह से नग्न था. पुलिस ने उस लाश को सूटकेस से बाहर निकाला तो देखा कि उस लड़की का जिस्म जख्मों से भरा हुआ था. 

Advertisement

लड़की के साथ की गई थी दरिंदगी
शायद कातिल ने उसके साथ हद दर्जे की दरिंदगी अंजाम दी थी. उसके हाथ पर बने एक टैटू को तेजधार किसी चीज़ से खुरचकर मिटाने की कोशिश की गई थी. पहली नजर में ऐसा लग रहा था कि महिला को बुरी तरह से टॉर्चर किया गया था, उसके साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही थी. उसके शरीर के निचले हिस्से देखकर पता चल रहा था कि उसे जलाने की कोशिश भी की गई थी. उसके गले पर निशान थे, जो इस बात की गवाही दे रहे थे कि उसका कत्ल गला दबाकर किया गया था.

पुलिस के सामने थे कई सवाल
लड़की की उम्र कोई 25 साल थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. सुराग और सबूत जुटाने का काम शुरू हो चुका था. मगर पुलिस के सामने पहला सवाल था कि आखिर वो लड़की कौन थी? किसने उसका कत्ल किया? कत्ल के पीछे कातिल का मकसद क्या था? क्या रेप के बाद लड़की का मर्डर किया गया था? या दुश्मनी और बदले की खातिर उसे बेरहम मौत दी गई थी?

पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर का खुलासा
गुरुग्राम पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया था और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी. लेकिन अभी तक लाश की शिनाख्त होना बाकी था. लड़की का पोस्टमॉर्टम हो चुका था. पोस्टमॉर्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड के एक डॉक्टर ने बताया कि महिला के बलात्कार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया, 'मृतका के कूल्हे पर कुछ निशान मिले हैं जो जलने के निशान लग रहे हैं. इसके अलावा गुप्तांगों पर भी चोट के निशान हैं.' 

Advertisement

खंगाली जा रही थी CCTV कैमरों की फुटेज
पुलिस कातिल की तलाश में जुटी थी. अब पुलिस मौका-ए-वारदात यानी जहां से सूटकेस मिला था, उसके आस-पास लगे सभी सर्विलांस कैमरों की फुटेज देखना चाहती थी. जिससे पता चल सके कि कौन लाश को सूटकेस में डालकर वहां फेंक गया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया था. गुरुग्राम के डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण खुद मामले की निगरानी कर रहे थे. 

सूटकेस घसीटता दिख रहा था आरोपी
डीसीपी ने एफएसएल और क्राइम टीमों को भी मामले की जांच लगा दिया था. इसी दौरान पुलिस को इफको चौक के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में अहम सुराग हाथ लगा. पुलिस ने देखा कि एक शख्स लाश वाले सूटकेस को दिन दहाड़े घसीटता हुआ ले जा रहा था. पुलिस अब जान चुकी थी कि कैसे लाश इफको चौक के पास फेंकी गई थी. 

ऐसे कातिल तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने फौरन उस शख्स की तलाश शुरू कर दी, जिसे सीसीटीवी फुटेज में सूटकेस फेंकते हुए देखा गया था. पुलिस की मेहनत रंग लाई. पुलिस सूटकेस को वहां फेंकनेवाले शख्स तक जा पहुंची. जो गुरुग्राम में ही रहता था. उस शख्स का नाम है राहुल. सूटकेस में बंद मुर्दा लड़की थी प्रियंका. राहुल कोई और नहीं बल्कि प्रियंका का पति है. उन दोनों का एक बच्चा भी है.  

Advertisement

सहरौल गांव में रहते थे प्रियंका और राहुल
राहुल की पत्नी प्रियंका उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की रहने वाली थी. राहुल और प्रियंका करीब डेढ़ साल से गुरुग्राम के सहरौल गांव में किराए पर रहते आ रहे थे. जब पुलिस ने राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की और प्रियंका को ऐसी दर्दनाक मौत देने की वजह पूछी तो उसने बेहद हैरान करने वाली बात बताई. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बीवी उससे कभी टीवी तो कभी मोबाइल फोन की डिमांड करती थी. 

पत्नी की डिमांड से परेशान होकर किया कत्ल
राहुल के मुताबिक उसकी सैलरी महज 12 हजार रुपये है. ऐसे में वो अपनी पत्नी की डिमांड कैसे और कब तक पूरी करता. वो हर दिन की चिकचिक से तंग आ चुका था. लिहाजा उसने अपनी पत्नी को भी खत्म करने का मन बना लिया. इसी बात पर उन दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर राहुल ने उसे जमकर पीटा. और इसी बीच उसने गला दबाकर उसे मार डाला. राहुल ने कत्ल के बाद प्रियंका के हाथ पर बने अपने नाम के टैटू को खरोंचकर मिटाने की कोशिश भी की थी. उसे चलाने की नाकाम कोशिश भी वो कर चुका था. 

लव मैरिज का खूनी अंजाम
हारकर उसने लाश को एक सूटकेस में तोड़ मरोड़ कर बंद किया और दिन दहाड़े उसे घसीटता हुआ इफको चौक के पास ले गया. जहां झाड़ियों में सूटकेस फेंककर वो वहां से निकल गया था. पुलिस ने बताया कि कत्ल के आरोपी राहुल ने डेढ़ साल पहले प्रियंका के साथ लव मैरिज की थी. लेकिन आर्थिक हालात ठीक ना होने की वजह से उनकी जिंदगी बेहाल हो गई थी. इसलिए उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement