Advertisement

तीन रातें, तीन मर्डरः गुरुग्राम में ऐसे पकड़ा गया शातिर सीरियल किलर

गुरुग्राम पुलिस की पालम विहार क्राइम ब्रांच ने सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिहार के रहने रजी के रूप में हुई है. वह पहले अपने शिकार को शराब पिलाता था और उसके बाद मौका मिलते ही तेजधार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर देता था.

पुलिस ने आखिर सीरियल किलर को गिरफ्तार कर ही लिया पुलिस ने आखिर सीरियल किलर को गिरफ्तार कर ही लिया
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • गुरुग्राम में एक बाद एक किए तीन कत्ल
  • 300 कैमरों की फुटेज में भी नहीं मिला था सुराग
  • गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में तीन रातों को तीन मर्डर करने वाले सीरियल किलर ने पुलिस के नाक में दम कर दिया था. आखिरकार पुलिस ने शातिर हत्यारे को गिरफ्तार कर ही लिया. पुलिस को सीरियल किलर तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. इस कातिल ने एक के बाद एक तीन कत्ल किए. सभी कत्ल तेजधार हथियार की मदद से किए गए थे. 

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस की पालम विहार क्राइम ब्रांच ने सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिहार के रहने रजी के रूप में हुई है. वह पहले अपने शिकार को शराब पिलाता था और उसके बाद मौका मिलते ही तेजधार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर देता था. 

पुलिस के मुताबिक बीती 23 और 24 नवंबर की देर रात लेजर वैली इलाके में उसने एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. इसके अगले दिन यानी 24 और 25 नवंबर की दरम्यानी रात गुरुग्राम के सेक्टर 47 में उसने 26 वर्षीय एक युवक को अपना शिकार बनाया और उसका सिर काटकर उसे बेरहमी से मार डाला. 

देखें: आजतक LIVE TV 

पुलिस अभी इन दो कत्ल की मामलों की छानबीन कर ही रही थी कि शातिर हत्यारे ने 25 और 26 नवंबर की रात गुरुग्राम के सेक्टर 40 थाना क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट पर अखिलेश नामक एक गार्ड की चाकू से गोद कर हत्या की. एक के बाद एक तीन हत्या की वारदातों ने शहर में सनसनी फैला दी. हत्याओं के मामले की गुत्थी सुलझाने का काम पालम विहार क्राइम ब्रांच को सौंपा गया.

Advertisement

पालम विहार क्राइम ब्रांच तीनों मौका-ए-वारदात पर लगे करीब 250 से 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. लेकिन कातिल इतना शातिर था कि उसका कोई सुराग कैमरों की फुटेज से नहीं मिला. इसके बाद भी कातिल हत्या की वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में था.

लेकिन इससे पहले ही क्राइम ब्रांच को उसकी खबर लग गई. और दबिश देकर उसे समय रहते क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगाना चाहती है कि इसके अलावा तो उसने किसी कत्ल की वारदात को अंजाम नहीं दिया.

पूछताछ के दौरान आरोपी रजी ने कहा "सर मुझे बचपन से कोई कुछ समझता ही नही था. सब कहते थे तू इतना कमजोर है तू क्या कर पाएगा. सर मुझे लगने लगा था कि तुझे कोई कुछ समझता ही नहीं है बस मैंने सोच लिया था कि मुझे दुनिया को दिखाना है कि में क्या कर सकता हूं." 

22 साल के रजी ने यूपी के रहने वाले 26 वर्षीय राकेश की गर्दन धड़ से अलग की और उसे लेकर वो कन्हई की झुग्गियों में पैदल घूमता रहा और फिर मौका देखकर सिर वहीं फेंक दिया. एसीपी क्राइम की मानें तो रात गहराते ही आरोपी शिकार की तलाश शुरू कर देता था. हत्यारे को क्राइम ब्रांच ने इफ्फको चौक से गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement