Advertisement

Haryana Crime: पार्क में बैठा था नवविवाहित जोड़ा, अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या, 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

दिन दहाड़े गोलीबारी की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. पार्क में अफरा तफरा का माहौल था. कोई समझ नहीं पा रहा था कि आखिर हमलावर कैसे वहां आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पुलिस ऑनर किलिंग के पहलू से भी जांच कर रही है पुलिस ऑनर किलिंग के पहलू से भी जांच कर रही है
aajtak.in
  • हिसार,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

Newly Married Couple Murder: हरियाणा में हिसार जिले में एक नवविवाहित जोड़े की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी. जहां अज्ञात हमलावरों ने पार्क में बैठे नवविवाहित जोड़े को गोलियों से भून डाला. जिससे मौके पर ही उन दोनों की मौत हो गई. इस डबल मर्डर केस में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Advertisement

डबल मर्डर की ये वारदात हिसार जिले के हांसी कस्बे में हुई. दरअसल, कुछ समय पहले ही बडाला गांव के रहने वाले तेजवीर (27) और सुल्तानपुर गांव की रहने वाली 24 साल की मीना ने शादी की थी. सोमवार की सुबह वे दोनों हांसी कस्बे के लाला हुकम चंद जैन पार्क में बैठे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

दिन दहाड़े गोलीबारी की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. पार्क में अफरा तफरा का माहौल था. कोई समझ नहीं पा रहा था कि आखिर हमलावर कैसे वहां आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस अब कातिलों का सुराग तलाश करने का काम कर रही है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि इस सनसनीखेज मामले में ऑनर किलिंग के पहलू से भी जांच की जा रही है. हिसार पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि तेजवीर के पिता मेहताब सिंह की तहरीर के आधार पर हांसी शहर थाने में डबल मर्डर का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तहरीर के आधार पर ही मीना के पिता सुभाष, भाई सचिन, चाचा मंगतू और मृतक महिला के कुछ अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement