Advertisement

रोहतक के मेहर सिंह अखाड़े में पांच लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या

मेहर सिंह अखाड़े में हुई फायरिंग की इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • रोहतक,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST
  • घायलों का अस्पताल में चल रहा उपचार
  • घटना के पीछे रंजिश बताई जा रही वजह

हरियाणा के रोहतक में फायरिंग की घटना सामने आई है. मेहर सिंह अखाड़े में हुई फायरिंग की इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक फायरिंग की घटना शुक्रवार को हुई. फायरिंग की इस घटना में सात लोगों को गोली लगी. गोली लगने से प्रदीप मलिक, पूजा और साक्षी समेत पांच की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

फायरिंग की इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाट कॉलेज के जिम्नेजियम में फायरिंग की सूचना हमें मिली थी. पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर कहा कि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि घटना कैसे हुई. क्या मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं? इस सवाल पर भी पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी एक ही परिवार के हैं या रिश्तेदार हैं, यह कह पाना भी अभी मुश्किल है.

Advertisement

पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. इस घटना में घायल हुए लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद मेहर सिंह अखाड़ा इलाके में तनाव व्याप्त है. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने और हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement