Advertisement

'हनी ट्रैप' के जाल में फंसकर देश से दगाबाजी! राजस्थान से दबोचे गए 2 जासूस

Honey Trap: राजस्थान में सूरतगढ़ इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे दो युवकों को अरेस्ट किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि दोनों को हनी ट्रैप के जरिए शिकार बनाया गया था. दोनों कई महीने से सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहे थे.

पाकिस्तान को भेज रहे थे खुफिया जानकारी. (Representational image) पाकिस्तान को भेज रहे थे खुफिया जानकारी. (Representational image)
शरत कुमार
  • श्रीगंगानगर,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • सूरतगढ़ इंटेलिजेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई
  • दोनों के खाते में डाले गए थे 15-15 हजार रुपए

Honey Trap Case: राजस्थान के श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है. दोनों पिछले कई महीने से पाकिस्तान को सेना की खुफिया जानकारी भेज रहे थे. श्रीगंगानगर के संयुक्त पूछताछ केंद्र में दोनों से पूछताछ की जा रही है. सूरतगढ़ के नितिन यादव और डबली गांव के अब्दुल सत्तार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आगे की पूछताछ के लिए दोनों को जयपुर भेजा जाएगा. दोनों युवकों को हनी ट्रैप के जरिए शिकार बनाया गया. खुफिया जानकारी लेने के लिए दोनों के खातों में 15-15 हजार रुपए भी जमा किए गए.

Advertisement

बता दें कि बीते महीने राजस्थान के जोधपुर में इंटेलिजेंस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी प्रदीप कुमार प्रजापत सेना की अति संवेदनशील जोधपुर रेजिमेंट में पोस्टेड था और 3 साल पहले ही भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. इंटेलिजेंस की निगरानी में पता चला था कि प्रदीप कुमार पाकिस्तानी महिला एजेंट से सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर संपर्क में था और सामरिक महत्व की सूचनाएं शेयर कर रहा था. इसके बाद प्रदीप कुमार पर कार्रवाई करते हुए 18 मई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तब जाकर नए-नए खुलासे हुए.

यह भी पढ़ें: बाथरूम तो कभी कमरे से...'हनी' ने सेना के जवान पर फेंका जाल, PHOTOS हो गए लीक

पूछताछ में पता चला था कि तकरीबन 6-7 महीने पहले आरोपी के मोबाइल फोन पर एक महिला का कॉल आया था, जिसके बाद दोनों में वॉट्सएप पर चैट, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल के जरिए आपस में बातें होने लगीं. महिला ने खुद को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली और बेंगलुरु स्थित मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में पोस्टेड होना बताया था. महिला एजेंट ने प्रदीप कुमार से दिल्ली आकर मिलने और शादी करने का झांसा देकर आर्मी से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों के फोटोग्राफ्स मांगे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement