Advertisement

करंट लगाया, शव जलाया, राख नाले में बहाई... मेडिकल की पढ़ाई कर रही बेटी को दी दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के नांदेड़ में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा ऑनर किलिंग का शिकार हुई है. उसका युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते उसकी सगाई टूट गई थी. परिवारवालों को लगा कि सगाई टूटने की बात फैली तो गांव में बदनामी हो जाएगी. इसलिए मां-बाप, मामा और चचेरे भाइयों ने उसकी करंट लगाकर हत्या की और फिर शव को जला दिया.

महाराष्ट्र के नांदेड़ में ऑनर किलिंग. महाराष्ट्र के नांदेड़ में ऑनर किलिंग.
aajtak.in
  • नांदेड़,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कर दी. लड़की की जान लेने वालों में माता-पिता, मामा और चचेरे भाई शामिल हैं. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता, मामा और चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी मां को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

दरअसल, घटना नांदेड़ के लिंबगांव थाना क्षेत्र के पिंपरी महिपाल गांव की  है. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि गांव के रहने वाले जनार्दन जोगदंड की बेटी कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रही, जो कि बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. फोन करने वाले ने लड़की की हत्या का शक जाहिर किया था.

जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंची पुलिस ने जनार्दन जोगदंड से उसकी बेटी के बारे में पूछा, लेकिन पुलिस को इस सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से परिवार के लोगों से पूछताछ की तो ऑनर किलिंग की बात सामने आई. 

 

देखें वीडियो...

 

लव अफेयर के चलते टूटी थी लड़की की सगाई

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि जनार्दन जोगदंड की बेटी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग था. यह बात घरवालों को पसंद नहीं थी. मना करने के बाद भी बेटी का युवक से संपर्क खत्म नहीं हुआ था.

Advertisement

इसी बीच, परिवार ने बेटी की सगाई किसी और से कर दी. मगर, लड़की के लव अफेयर की बात लड़के वालों को पता चल गई और संबंध टूट गया. इस बात पर परिवार के लोगों को बहुत गुस्सा आया. सभी को लगा कि बेटी के संबंध टूटने की बात अगर गांव में पता चल गई तो बदनामी हो जाएगी.

करंट लगाया, लाश जलाई, राख नाले में बहाई

बदनामी का डर और बेटी के लव अफेयर का बात परिवार के लोगों को इतनी डरा गई कि मां-बाप, मामा और दो चचेरे भाइयों ने खौफनाक कदम उठाया. 22 जनवरी को सभी ने मिलकर क्रूरता के साथ लड़की को करंट लगाकर मार डाला. 

इसके बाद लड़के के शव को अपने खेत पर ले गए और आग के हवाले कर दिया. जब शव जलकर खाक को गया तो उसकी राख को पास ही बहने वाले नाले में बहाकर सभी घर लौट आए.

4 गिरफ्तार, मां की गिरफ्तारी बाकी

लिंमगांव थाना पुलिस ने ऑनर किलिंग के इस मामले में आरोपी पिता, माता और चचेरे दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मां की गिरफ्तार नहीं हुई है. सभी पर आईपीसी की धारा 302, 201,120 तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. 

Advertisement

(रिपोर्ट-कुवरचंद मंडले)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement