Advertisement

हुगली में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान संघर्ष, एक युवक की मौत से तनाव फैला

मामला आरामबाग के डिहीबायराय घाट का है. यहां पर दो इलाके के लोगों में दुर्गा विसर्जन को लेकर जमकर बवाल हुआ. दोनों तरफ के लोग आपस में भिड़ गए. एक पक्ष का कहना था कि उनके इलाके के गंगा घाट में दूसरे मुहल्ले के दुर्गा ठाकुर का विसर्जन कभी नहीं हुआ, इसलिए इस वर्ष भी दुर्गा ठाकुर का विसर्जन उनके इलाके के गंगा घाट में नहीं होने दिया जाएगा.

हुगली में एक युवक की मौत के बाद तनाव देखने को मिल रहा है. हुगली में एक युवक की मौत के बाद तनाव देखने को मिल रहा है.
भोलानाथ साहा
  • हुगली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:07 AM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर दो इलाकों के लोगों में संघर्ष हो गया. घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर आरामबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने सीआईडी जांच की मांग की है. आसपास के इलाके में तनाव देखा जा रहा है.

Advertisement

ये पूरा मामला आरामबाग के डिहीबायराय घाट का है. यहां पर दो इलाके के लोगों में दुर्गा विसर्जन को लेकर जमकर बवाल हुआ. दोनों तरफ के लोग आपस में भिड़ गए. एक पक्ष का कहना था कि उनके इलाके के गंगा घाट में दूसरे मुहल्ले के दुर्गा ठाकुर का विसर्जन कभी नहीं हुआ, इसलिए इस वर्ष भी दुर्गा ठाकुर का विसर्जन उनके इलाके के गंगा घाट में नहीं होने दिया जाएगा, जिसको लेकर दोनों इलाके के लोगों में जमकर झड़प हुई. 

पुलिस भीड़ को शांत करवाकर लौटी तो मौत की खबर मिली

मौके पर आरामबाग थाने की पुलिस पहुंची और प्रतिमा विसर्जन के काम को पूरा करवाया. लेकिन जैसे ही पुलिस घटनास्थल से वापस लौटी तो उसके कुछ घंटे बाद डिहीबाय सार्वजनिक मनसामाता मिलन संघ क्लब के सदस्य सागर थानदर (21 साल) की मौत होने की खबर मिली. पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. घटनास्थल पर हालात तनावपूर्ण हो गए.

Advertisement

परिजन ने सीआईडी जांच की मांग की

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. आरामबाग के एसडीपीओ अभिषेक मंडल ने बताया कि युवक की मौत किसी अज्ञात वाहन द्वारा कुचले जाने से हुई है. परिजन की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धारा 279, 337, 304 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, युवक की हत्या नहीं की गई, बल्कि वह दुर्घटना का शिकार हुआ है. जबकि परिजन आरोप लगा रहे हैं कि विरोधी पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या की है. परिजन ने इस घटना के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीआईडी जांच की मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement