Advertisement

हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में पूर्व विधायक पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट में मारी गोली, 1 शूटर गिरफ्तार

बिलासपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर हमला किया गया था. उसी मामले में 13 लोग अब मुकदमे का सामना कर रहे हैं. उन्हीं में से एक आरोपी सौरभ पटियाल सुनवाई के लिए कोर्ट परिसर में आया था.

पुलिस ने आरोपी पर हमला करने वाले एक शूटर को पकड़ लिया है पुलिस ने आरोपी पर हमला करने वाले एक शूटर को पकड़ लिया है
aajtak.in
  • बिलासपुर,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

Bilaspur former MLA attack accused shot: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक पर हमले करने में कथित रूप से शामिल एक आरोपी को एक अदालत परिसर में गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद उसे एम्स ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस वारदात के बारे में पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी.

दरअसल, इसी साल 23 फरवरी को बिलासपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर हमला किया गया था. उसी कथित हमले के मामले में 13 लोग अब मुकदमे का सामना कर रहे हैं. उन्हीं में से एक आरोपी सौरभ पटियाल कोर्ट परिसर में आया था. तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग वहां पहुंचे और उन्होंने उस पर गोली चला दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी को दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के महाप्रबंधक के कार्यालय के अंदर कुछ लोगों के साथ बहस के बाद बंबर ठाकुर पर हमला किया गया था. उसी मामले में सुनवाई के लिए सौरभ पटियाल अदालत आया था, तभी उसे गोली मार दी गई.

गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बिलासपुर एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है. बिलासपुर के पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान ने कहा कि दो हमलावरों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी की पहचान 34 वर्षीय सनी गिल के रूप में हुई है, जो पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement