Advertisement

Himachal Crime: ढाबे के मालिक पर फायरिंग करने वाले दो बाइक सवार हमलावर गिरफ्तार, यूपी से है कनेक्शन

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों को रोका तो उन्होंने गोलियां चला दीं और इसके बाद नकदी और एक एलईडी टीवी लेकर मौके से भाग गए. इस घटना में प्रदीप गुलेरिया घायल हो गए.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
aajtak.in
  • शिमला,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक ढाबा मालिक पर गोलीबारी के मामले में अब जाकर पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुछ दिनों बाद ढाबा संचालक पर गोली चलाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह वारदात बीते शुक्रवार रात की है, जब दोनों आरोपी ढाबे पर पहुंचे और खाना पैक करने का ऑर्डर दिया. पुलिस ने बताया कि जब मालिक प्रदीप गुलेरिया खाना बना रहे थे, तो उन्होंने आरोपियों को काउंटर से नकदी चुराने की कोशिश करते देखा.

Advertisement

पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों को रोका तो उन्होंने गोलियां चला दीं और इसके बाद नकदी और एक एलईडी टीवी लेकर मौके से भाग गए. इस घटना में प्रदीप गुलेरिया घायल हो गए.

इस मामले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) और चार अन्य टीमों का गठन किया गया और पुलिस ने विभिन्न स्थानों से फुटेज और अपराध स्थल से एकत्र किए गए डंप डेटा के आधार पर आरोपियों की पहचान की. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. 

पुलिस ने पीटीआई को बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी अजमल और आजम के रूप में हुई है. सदर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 307 (चोरी), 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी भाई हैं और मंडी जिले के बल्ह इलाके में किराएदार के तौर पर रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि वे दोनों एल्युमिनियम फिटर का काम करते थे. घायल ढाबा मालिक नेता विपक्ष का सहपाठी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement