Advertisement

नौकरी के कारण पत्नी की हत्या, पति ने कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन

पति को पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी चरित्र शंका के चलते पति ने उसकी गर्दन काट दी. कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या करने वाला पति पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि घटना शनिवार-रविवार रात की है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मृतक लीना (फाइल फोटो). मृतक लीना (फाइल फोटो).
aajtak.in
  • बड़वानी,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) में निजी अस्पताल में काम करने वाली पत्नी के चरित्र पर पति को शक था. इसी शक के कारण पति ने बड़ा कदम उठाते हुए पत्नी की गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात 12.30 बजे की है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

दरअसल, शहर के कुंदन नगर में चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार देवेंद्र गुर्जर की पत्नी लीना शहर के निजी अस्पताल में काम करती थी. काम के चलते उसका ड्यूटी टाइम भी बदलता रहता था.

लीना कभी दिन तो कभी शाम में और कई बार नाईट ड्यूटी भी करती थी. कई बार लीना को नौकरी के कारण शहर से बाहर भी जाना पड़ता था. इन्हीं सब के कारण पति देवेंद्र को लीना पर शक होने लगा कि लीना का किसी और से अवैध संबंध है. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होना शुरू हो गए.

कुल्हाड़ी के वार से लीना की मौत

शनिवार-रविवार की रात देवेंद्र और लीना का विवाद हुआ. इसी बीच बौखलाए हुए देवेंद्र ने पास ही रखी कुल्हाड़ी उठाई और लीना की गर्दन पर पूरी ताकत से दे मारी. कुल्हाड़ी का वार लगते ही लीना की गर्दन उखड़ गई. खून में लीना लथपथ जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

यह है पुलिस का कहना

बड़वानी सिटी थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि, रात करीब 12:30 बजे हमें महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी. हम तत्काल मौके पर पहुंचे पति देवेंद्र गुर्जर ने पत्नी लीना की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की थी. 

आरोपी को पत्नी के चरित्र पर शक था. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही महिला की बारे में और भी जानकारी निकाली जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement