Advertisement

'अमृतपाल सरेंडर करेगा या नहीं, ये मुझे नहीं पता' गिरफ्तारी के बाद बोला पप्पलप्रीत

पंजाब पुलिस ने बीते दिन अमृतपाल के सबसे करीबी साथी पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद आज यानी मंगलवार को पप्पलप्रीत को असम की डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट किया गया. पंजाब पुलिस जब उसे ले जा रही थी तब उसने बयान दिया कि उसे अमृतपाल के बारे में जानकारी नहीं है. उसने कहा, 'अमृतपाल आत्मसमर्पण करेगा या नहीं, ये मुझे नहीं पता है.'

पप्पलप्रीत ने अमृतपाल को लेकर दिया बयान पप्पलप्रीत ने अमृतपाल को लेकर दिया बयान
aajtak.in
  • डिब्रूगढ़,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

खालिस्तानी संगठन 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह इन दिनों फरार चल रहा है और पुलिस को उसकी तलाश अब तक जारी है. लेकिन बीते दिन सोमवार को पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी ये मिली कि उसके सबसे करीबी पप्पलप्रीत को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जाता है कि पप्पलप्रीत ही अमृतपाल का मुख्य सलाहकार है और फरार होने के बाद से अमृतपाल के साथ साये की तरह रह रहा था. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं थीं जिनमें कि दोनों एक साथ दिखाई दे रहे थे. 

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद आज यानी मंगलवार को पप्पलप्रीत को असम की डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट किया गया. पंजाब पुलिस जब उसे ले जा रही थी तब उसने बयान दिया कि उसे अमृतपाल के बारे में जानकारी नहीं है. उसने कहा, 'अमृतपाल आत्मसमर्पण करेगा या नहीं, ये मुझे नहीं पता है.' पप्पलप्रीत ने स्पष्ट किया कि हम 28 मार्च की रात को ही अलग हो गए थे. 

पंजाब पुलिस ने बताई बड़ी कामयाबी

बता दें कि पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी को पंजाब पुलिस बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है. पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'आप भाग सकते हैं, लेकिन आप कानून के लंबे हाथों से छिप नहीं सकते.' साथ ही पुलिस ने कहा, हम नागरिकों से क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह करते हैं.

Advertisement

परिवार ने दिया ये बयान

हालांकि पप्पलप्रीत के गिरफ्तार होने पर उसके परिवार ने बयान दिया कि बीते एक महीने से परिवार का पप्पलप्रीत से कोई संपर्क नहीं था. परिवार ने कहा था कि उन्हें खुद खबरों से पता चला कि उसे अरेस्ट कर लिया गया है. परिजनों ने कहा कि पप्पलप्रीत जब अमृतपाल के साथ होता था तो मीडिया को वही संभालता था. वो संगीत अकेडमी चलाता था.

परिवार का दावा है कि अमृतपाल और पप्पलप्रीत ने कुछ भी गलत नहीं किया है. दोनों को किसी भी तरह की कोई फंडिंग नहीं हुई है. परिवार दोनों के साथ खड़ा है. उधर, पप्पलप्रीत की पत्नी ने कहा कि वो एक अच्छे इंसान हैं और अमृतपाल के साथ एक पत्रकार की तरह रहते थे. 

अमृतसर रूरल से गिरफ्तार किया गया पप्पलप्रीत 

बता दें कि पुलिस ने सोमवार को अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत को अमृतसर रूरल से गिरफ्तार किया था. पुलिस उस पर NSA की कार्रवाई कर सकती है. अभी के लिए उसे असम के डिब्रूगढ़ भेज दिया गया है. पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च को कार्रवाई की थी. इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में सफल हो गया था.

Advertisement

(इनपुट- पूर्णा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement