Advertisement

अवैध धर्मांतरण केस: यूपी एटीएस को 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग के मिले सबूत, दो आरोपियों ने साधा था अलकायदा से संपर्क

अवैध धर्मांतरण की जांच में जुटी यूपी एटीएस को अब तक लगभग 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग के सबूत हासिल हुए हैं. इतना ही नहीं, गिरफ्तार किए गए 16 आरोपियों में 2 आरोपी अलकायदा के भी संपर्क में आ चुके थे.

अवैध धर्मांतरण के आरोपी अवैध धर्मांतरण के आरोपी
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST
  • एटीएस को विदेशी फंडिंग के सबूत हासिल
  • फंडिंग में हवाला सिंडिकेट का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल

अवैध धर्मांतरण की जांच में जुटी यूपी एटीएस को अब तक लगभग 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग के सबूत हासिल हुए हैं. इतना ही नहीं, गिरफ्तार किए गए 16 आरोपियों में 2 आरोपी अलकायदा के भी संपर्क में आ चुके थे. हवाला के जरिए अवैध धर्मांतरण के इस अभियान की लंदन से लेकर अमेरिका व खाड़ी देशों से फंडिंग हो रही थी, जिसमें गुजरात से ऑपरेट होने वाला हवाला सिंडिकेट अहम भूमिका में था.

Advertisement

बीती 20 जून को दिल्ली से गिरफ्तार किए गए मौलाना उमर गौतम और जहांगीर आलम से सामने आए अवैध धर्मांतरण के सिंडिकेट को बड़े पैमाने पर विदेशों से फंडिंग की जा रही थी. यूपी एटीएस ने अब तक दाखिल की 10 आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट में इस फॉरेन फंडिंग का 89 करोड़ हवाला के सिंडिकेट से पहुंचना बताया है. यूपी एटीएस की मानें तो उमर गौतम की संस्था अल हसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन को ब्रिटेन की अलफलाह ट्रस्ट से 57 करोड़ रुपए दिए गए. वहीं, मौलाना कलीम की संस्था जामिया इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट को भी 22 करोड़ की फॉरेन फंडिंग हासिल हुई है.

लंदन से लेकर अमेरिका और खाड़ी देशों से हुई इस फंडिंग में हवाला सिंडिकेट का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ है. इतना ही नहीं, अवैध धर्मांतरण में पकड़े गए दो आरोपी अल-कायदा के भी संपर्क में थे. जांच में साफ हुआ है कि एक गिरफ्तार किए गए गणेश प्रसाद कावरे उर्फ एडम और कौसर आलम तो लोगों को लालच देकर अवैध धर्मांतरण के इस अभियान में काम करते-करते आतंक की राह पर भी चल रहे थे. अल-कायदा से जुड़े तमाम लोगों की धार्मिक कट्टरता से प्रभावित होकर दोनों ही आरोपी अलकायदा के संपर्क में आ गए थे. 

Advertisement

यूपी एटीएस ने अब तक की जांच के बाद आशंका जताई है कि अवैध धर्मांतरण के इस अभियान से देश के सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश हो रही थी. जनसंख्या संतुलन बिगाड़ कर देश में चुनी गई संवैधानिक सरकार के बजाय शरीयत से चलने वाली सरकार को अवस्थापित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा था.

बता दें यूपी एटीएस गिरफ्तार किए कुल 16 आरोपियों में उमर गौतम, जहांगीर आलम समेत 10 आरोपियों के खिलाफ दो चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, लेकिन अभी मौलाना कलीम समेत छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होना बाकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement