Advertisement

पुणे में बिल्डरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा, 163 करोड़ रुपये का हिसाब मिला फर्जी

आयकर विभाग द्वारा की गई तलाशी के दौरान विभाग को बिल्डरों के यहां 13.93 करोड़ रुपये नकद भी मिले, जिनका अब तक कोई स्पष्टीकरण विभाग को नहीं मिल सका है. विभाग को अब तक बिल्डरों की कुल 163 करोड़ रुपये की इनकम ऐसी मिली है जिसका हिसाब या तो फर्जी है या कोई स्पष्टीकरण नहीं है.

आयकर विभाग द्वारा की जा रही तलाशी में और भी घोटाले सामने आने का अनुमान आयकर विभाग द्वारा की जा रही तलाशी में और भी घोटाले सामने आने का अनुमान
अरविंद ओझा
  • पुणे,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • टैक्स बचाने के लिए कर रहे थे शेल कंपनियों का उपयोग
  • अब तक 163 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय पकड़ी जा चुकी है
  • आयकर विभाग अभी भी कर रहा है मामले की जांच

आयकर विभाग ने पुणे के पनवेल क्षेत्र में अग्रणी बिल्डरों और एंट्री ऑपरेटरों से जुड़े मामलों में दस दिसंबर के दिन छापेमारी की. पनवेल और वाशी क्षेत्र की अलग-अलग 29 जगहों पर आयकर विभाग द्वारा इस तरह की छापेमारी की गई है.

छापेमारी की इस कार्यवाई के दौरान आयकर विभाग को जमीन और मकानों की खरीद-फरोख्त के संबंध में कई तरह के गड़बड़ आंकड़ों का खुलासा हुआ. जिसमें बिल्डरों द्वारा फ्लैट और जमीन बेचकर कमाए गए पैसे के स्थानान्तरण से जुड़े आंकडें शामिल हैं.

बिल्डरों ने फ्लैट और जमीन बेचकर कमाए गए अकूत पैसों की एंट्री, शेल कंपनियों द्वारा लिए गए लोन से खरीदे मकानों के रूप में दिखाई. लोन देने वाली ऐसी कंपनियां जिनका वास्तव में कोई अस्तित्व ही नहीं है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

इस तरह के फर्जी कर्ज पर 58 करोड़ रुपये की ब्याज मिलने का जिक्र भी मिला है. इसके अलावा नकली कॉन्ट्रैक्ट पर किए खर्च के लिए 10 करोड़ रुपये के फर्जी व्यय को भी आयकर विभाग की टीम ने चिन्हित किया है.

आयकर विभाग द्वारा एंट्री ऑपरेटरों से संबंधित डेटा का अभी भी विश्लेषण किया जा रहा है. तलाशी कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को 13.93 करोड़ रुपये नकद भी मिले, जिनका अब तक कोई स्पष्टीकरण विभाग को नहीं मिल सका है.

इस तलाशी के दौरान जब्त कुल संपत्ति करीब 163 करोड़ रुपये है, जिसमें जब्त की गई नकदी भी शामिल है. आयकर विभाग द्वारा रियल एस्टेट ग्रुप और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के आंकड़ों की जांच अभी भी जारी है, अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे और भी बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement