Advertisement

एमपी: बंसल ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई, भोपाल, मंडीदीप और इंदौर के 40 से ज्यादा ठिकानों पर IT की रेड

आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के बंसल ग्रुप पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर दी. आयकर विभाग ने उसके भोपाल, मंडीदीप और इंदौर में 40 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी. यह समूह प्रमुख रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में काम करता है. इसके अलावा भोपाल में इसका एक  मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल है. इसका अपना एक क्षेत्रीय समाचार चैनल भी है.

बंसल ग्रुप ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का किया है निर्माण (सांकेतिक फोटो) बंसल ग्रुप ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का किया है निर्माण (सांकेतिक फोटो)
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के बंसल ग्रुप पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर दी. आयकर विभाग ने उसके भोपाल, मंडीदीप और इंदौर में 40 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी. समूह ने भोपाल में मॉडल हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निर्माण किया है, जिसे हाल ही में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है. प्रधान मंत्री मोदी ने इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. समूह प्रमुख रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में काम करता है. इसके अलावा भोपाल में इसका एक  मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल है. समूह का अपना एक क्षेत्रीय समाचार चैनल बंसल न्यूज भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement