Advertisement

एंटीगुआ से मेहुल चौकसी को ऐसे वापस लाएगी भारत सरकार, कोविड वैक्सीन देने का मिलेगा लाभ

इंटरपोल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) समेत भारतीय अधिकारियों को सूचित किया कि मेहुल चौकसी को कैरिबियन द्वीप के राष्ट्र डोमिनिका में देखा गया था. तभी वहां के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया. भारतीय अधिकारी अब मेहुल चौकसी को भारत लाने की कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने की कवायद में जुट गए हैं.

मेहुल चौकसी को भारत लाए जाने की तैयारी की जा रही है मेहुल चौकसी को भारत लाए जाने की तैयारी की जा रही है
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST
  • डोमिनिका में पकड़ा गया भगोड़ा मेहुल चौकसी
  • 13,000 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप
  • चौकसी को भारत लाए जाने की कवायद शुरू

भारत के वॉन्टेड भगोड़े मेहुल चौकसी का एंटीगुआ से रहस्यमयी ढंग से गायब हो जाना और डोमिनिका में उसकी नाटकीय गिरफ्तारी ने उसे भारत वापस लाने की उम्मीद जगा दी. भारतीय अधिकारियों को उम्मीद है कि अब जल्द ही 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी चौकसी को भारत वापस लाया जा सकेगा.

आजतक/इंडिया टुडे को सूत्रों से पता चला है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारत सरकार पूरे मामले पर बहुत बारीकी से नजर रख रही है. बैंक से जालसाजी और धोखाधड़ी करने के मामले फरार हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी को भारत वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

बुधवार को इंटरपोल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) समेत भारतीय अधिकारियों को सूचित किया कि मेहुल चौकसी को कैरिबियन द्वीप के राष्ट्र डोमिनिका में देखा गया था. तभी वहां के अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया. भारतीय अधिकारी अब मेहुल चौकसी को भारत लाने की कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने की कवायद में जुट गए हैं. 

Must Read: दिल्ली के 2 गैंगस्टर के बीच फंसे सुशील कुमार, गैंगवार में गई सागर धनखड़ की जान! 

एक अधिकारी ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया "मेहुल चौकसी एक भारतीय नागरिक है और भारतीय कानून के अनुसार वांछित आरोपी है. सीबीआई और ईडी द्वारा चलाए जा रहे मामलों के आधार पर उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. अब उसे जिस देश में हिरासत में लिया गया है, जहां उसने अवैध रूप से प्रवेश किया था, यह निर्वासन का एक उपयुक्त मामला है."  

Advertisement

भारतीय अधिकारियों को एंटीगुआ सरकार भी मदद कर रही है. जिसने डोमिनिका के अधिकारियों से मेहुल चोकसी को भारत को सौंपने के लिए कहा है. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा, "हमने डोमिनिक अधिकारियों से मेहुल चौकसी को भारत वापस भेजने के लिए कहा है क्योंकि वो भारत में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा है."

मेहुल चौकसी 23 मई की शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर अपने जॉली हार्बर स्थित आवास से कार लेकर निकला था औप इसके बाद वो लापता हो गया था और बाद में एंटीगुआ पुलिस ने इस संबंद में एक गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. एंटीगुआ पुलिस ने एक तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान उसकी कार एक समुद्री तट के पास बरामद हुई लेकिन मेहुल चौकसी नहीं मिला.

एक सूत्र ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस जैसे मोबाइल सेल टावर और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मेहुल चौकसी का पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं मिला. एंटीगुआ के अधिकारियों ने हवाई अड्डों पर यात्रियों के घोषणापत्र की भी जांच भी की, लेकिन मेहुल चौकसी के नाम से कोई भी यात्री वहां नहीं पाया गया.

इसे भी पढ़ेंः जानिए विनर से अपराधी बने रेसलर सुशील कुमार की पूरी कहानी 

सूत्र ने बताया "एंटीगुआ एक द्वीप है, ऐसे में आशंका है कि उसने जल मार्ग का सहारा लिया हो, क्योंकि तटीय लाइनों पर जाना, एक छोटी नाव लेना और बाद में एक बड़ी मोटर बोट या नौका में शिफ्ट होना बहुत आसान है." एंटीगुआ और डोमिनिका के बीच की दूरी लगभग 100 समुद्री मील है.

Advertisement

अपुष्ट खबरों के अनुसार, मेहुल क्यूबा जा रहा था, लेकिन जब वह इंटरपोल के येलो नोटिस के आधार पर डोमिनिका में उतरा, तो उसे मंगलवार को टौकारी में पकड़ लिया गया. बाद में एंटीगुआ के अधिकारियों, इंटरपोल और भारतीय अधिकारियों को मेहुल चौकसी के पकड़े जाने की सूचना दी गई. अगर डोमिनिका अनुमति देता है. तो भारत आसानी से मेहुल चौकसी को वापस ला सकता है.

फरवरी 2021 में भारत सरकार ने डोमिनिका को कोविड 19 की वैक्सीन दी थी. इसके बाद भारत और डोमिनिका के बीच संबंध मजबूत हुए हैं. डोमिनिक प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक 'धन्यवाद' नोट लिखा था और कहा था, "भारतीय राष्ट्र की दया के लिए धन्यवाद, अप्रैल 2021 तक 35,000 डोमिनिकन का टीकाकरण किया जाएगा. भारत एक बार फिर डोमिनिका की सहायता के लिए आया है और इस बात को भुलाया नहीं जाएगा." दोनों देशों के बीच बेहद अच्छे संबंधों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि मेहुल चौकसी को बहुत जल्द भारत लाया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement