Advertisement

मामूली चोरी से सीरियल ब्लास्ट तक.. जानें कैसे डोंगरी का एक गुंडा बन गया भारत का मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. दाऊद के गुनाहों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि हिसाब करते करते कोई भी थक जाए.

मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद दाऊद भारत छोड़कर भाग गया था मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद दाऊद भारत छोड़कर भाग गया था
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

नाम-              शेख दाऊद इब्राहिम कासकर
पिता का नाम-  शेख इब्राहिम कासकर
जन्म-              27 दिसंबर, 1955
स्थान-             खेड रत्नागिरि, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता-         भारतीय
पत्नी-              मेहज़बीन शेख़ उर्फ ज़ुबीना ज़रीन
बच्चे-              माहरुख, माहरीन, मोइन नवाज, मारिया
भाई-              शब्बीर और इकबाल इब्राहिम कासकर
काम-             गैरकानूनी धंधे, रंगदारी, वसूली, तस्करी, आतंक फैलाना 

Advertisement

ये परिचय है भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का. जिसके खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही उस पर 25 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है. भारत सरकार लगातार इस अपराधी पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है. उसके ठिकानों और गुर्गों पर कार्रवाई जारी है. दाऊद के गुनाहों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि हिसाब करते करते कोई भी थक जाए. लेकिन उसके कुछ गनाह ऐसे हैं कि जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. 

मुंबई सीरियल ब्लास्ट
वो 12 मार्च, 1993 का दिन था. जब मुंबई में 13 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए थे. उन धमाकों में करीब 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. उन धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद इब्राहिम ही माना जाता है. तभी से भारत के लिए वह मोस्ट वॉन्टेड बन गया था. उन धमाकों के बाद वह देश छोड़कर भाग गया था. उसने पहले गल्फ देशों में फिर पाकिस्तान में जाकर पनाह ली. दाऊद का कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है. कई मुल्कों में उसकी संपत्ति है. दाऊद को कई नामों से जाना जाता है, लेकिन मुंबई अंडरवर्ल्ड में लोग उसे 'मुच्छड़' के नाम से भी जानते थे.

Advertisement

मुंबई पुलिस में हवलदार थे दाऊद के पिता
दाऊद इब्राहिम का जन्म 27 दिसंबर, 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था. उसका असली नाम शेख दाउद इब्राहिम कास्कर है. उसके पिता शेख इब्राहिम अली कास्कर मुंबई पुलिस में हवलदार थे. स्कूल में पढ़ाई के दौरान बुरी संगत में पड़े दाऊद ने चोरी, डकैती और तस्करी शुरू कर दी. इससे परेशान होकर घरवालों ने उसकी शादी बीना जरीना नाम की लड़की से कर दी. लेकिन वह जुर्म की दुनिया में आगे बढ़ता रहा.

मुंबई से दुबई तक चलता था दाऊद का राज
मुंबई में उन दिनों अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला गैंग का राज हुआ करता था. दाऊद भी इस गैंग के लिए काम करने लगा. 80 के दशक में चोरी और तस्करी करने वाला दाऊद इब्राहिम जरायम की दुनिया का बड़ा नाम बन गया. वह फिल्म फाइनेंसिंग और सट्टेबाजी का भी काम करने लगा. इसी दौरान उसकी मुलाकात छोटा राजन से हुई. दोनों मिलकर भारत के बाहर भी काम करने लगे. मुंबई और दुबई के बीच इनके गुनाहों की तूती बोलने लगी थी.
 
भारतीय एजेंसियों की योजना

इसी बीच 1993 में जब मुंबई ब्लास्ट हुए तो दाऊद और छोटा राजन अलग हो गए. दोनों ने भारत भी छोड़ दिया. दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ जुर्म जारी रखे. जुलाई, 2005 में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दाऊद इब्राहिम को उसके ठिकाने पर घुसकर मारने की योजना बनाई. 9 जुलाई, 2005 को मक्का में दाऊद की बेटी माहरुख की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई थी. 23 जुलाई, 2005 को दुबई के होटल ग्रैंड हयात में शादी का रिसेप्शन था.

Advertisement

फेल हो गया था प्लान
उसी शादी के रिसेप्शन में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दाऊद को मार गिराने का प्लान तैयार किया था. खुफिया एजेंसियों को ये पक्की जानकारी थी कि रिसेप्शन में दाऊद जरूर आएगा. इसके लिए छोटा राजन गैंग के दो शॉर्प शूटर्स को ट्रेनिंग दी गई. बीजेपी सांसद आरके सिंह ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया था कि दाऊद को मारने का प्लान लीक हो गया था. मुंबई पुलिस में मौजूद दाऊद के कुछ लोगों ने दोनों शॉर्प शूटर्स को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस तरह से भारतीय एजेंसियों की योजना विफल हो गई थी.

अलग-अलग नाम और पहचान
लेखक सैयद हुसैन जैदी की किताब 'डोंगरी से दुबई तक' में भी दाऊद के 13 नामों के होने का दावा किया गया है. मुंबई अंडरवर्ल्ड में शुरुआती दौर में उसे 'मुच्छड़' के नाम से जाना जाता था. इसकी वजह उसकी मोटी और घनी मूछें थी. लेकिन भारत से भागने के बाद वह लगातार अपना नाम और पहचान बदलता रहा. कहा जाता है कि हुलिया बदलने के लिए उसने कई बार अपने चेहरे की सर्जरी भी कराई. पाकिस्तान में बसा तो नाम भी बदल लिया.

उसके 13 छद्म नामों से एक शेख दाऊद हसन भी है. यह नाम पाकिस्तान में उसकी पहचान है. इसके अलावा कुछ लोग उसे डेविड या भाई भी कहकर बुलाते हैं. भारत में मौजूद लोगों को जब वह फोन करता है तो हाजी साहब या फिर अमीर साहब के नाम से पहचान कराई जाती है. पाकिस्तान में उसके ठिकानों की हर एक हकीकत भारत के सामने आ चुकी है. भारत सरकार ने पाकिस्तान को जो डोजि‍यर सौंपा था, उसमें उसके तमाम ठिकानों का जिक्र था.

Advertisement

पाकिस्तान में डॉन के दो अहम ठिकाने...
 
डॉन का पहला पता
6ए, खयाबान-ए-तन्जीम, फेज 5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची. ये पाकिस्तान का वो खास इलाका है, जहां सिर्फ डिप्लोमेट्स, ब्यूरोक्रेट्स या राजनेताओं के घर और बंगले हैं. इस इलाके में मोबाइल से फोटो लेना या वीडियो बनाना भी मना है. इसी इलाके में मौजूद है भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद का असली ठिकाना.
 
डॉन का दूसरा पता
डी13, ब्लॉक 4, सेक्टर 5, कराची डेवलेप्मेंट अथॉरिटी, क्लिफटन, कराची. इस इलाके में कई दूतावासों के दफ्तर मौजूद हैं. यह हाई सिक्योरिटी एरिया है. जहां पाकिस्तान सरकार और फौज के अफसरों को भी आसानी से घर नहीं मिलता. इसी इलाके में महजबीन शेख के नाम पर फोन का बिल भी कुछ दिनों पहले सामने आया था.

दाऊद इब्राहिम का परिवार
डॉन दाऊद पर शिकंजा कसने के साथ ही खुफिया एजेंसियों उसके पूरे परिवार के बारे में भी कई अहम जानकारियां जुटाई हैं. ये सारी जानकारी पाकिस्तान को कदम-कदम पर बेनकाब करती हैं. दाऊद के साथ पाकिस्तान में उसकी बीवी महजबीं शेख, इकलौता बेटा मोइन नवाज और दो बेटियां माहरुख और मेहरीन भी रहती हैं. उसकी एक बेटी मारिया की 1996 में मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक दाऊद इब्राहिम के कुछ भरोसेमंद लोग भी उसके साथ रहते हैं.

Advertisement

दाऊद के पास हैं चार पासपोर्ट
भारतीय एजेंसियों की जानकारी के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के पास चार पासपोर्ट हैं. जिनमें से एक पासपोर्ट दाऊद की नई फोटो के साथ है. जिसका नंबर c267185 है, जो शेख दाऊद हसन के नाम से कराची से 1996 में जारी हुआ था. इन पासपोर्टों में दो पाकिस्तान, एक यूएई और एक यमन द्वारा जारी किया गया है. एक पासपोर्ट जिसका नंबर G866537 है, रावलपिंडी से जारी किया गया है. यूएई से जारी पासपोर्ट का नंबर A717288 और यमन से जारी पार्सपोर्ट का नंबर F823692 है.

बॉलीवुड में छाए अंडरवर्ल्ड डॉन
बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का रिश्ता काफी पुराना और गहरा है. रुपहले पर्दे पर अंडरवर्ल्ड के हर किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाया गया है. लोगों के बीच इनकी कहानियां लोकप्रिय होने की वजह से ऐसी फिल्मों को दर्शकों ने भी काफी सराहा है. जुर्म की दुनिया के इन असली किरदारों दाऊद इब्राहिम, अबू सलेम, छोटा शकील, छोटा राजन, माया डोलस और माण्या सुर्वे को फिल्मों में बखूबी दिखाया गया है.

अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर बनने वाली फिल्मों में 'ब्लैक फ्राइडे' (9 फरवरी, 2007), 'शूटआउट एट वडाला' (1 मई, 2013), 'कंपनी' (15 अप्रैल, 2002), 'डी' (3 जून, 2005), 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई'  (30 जुलाई, 2010), 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन' (15 अगस्त, 2013), 'शूटआउट एट लोखंडवाला' (25 मई, 2007), 'डी डे' (19 जुलाई, 2013) आदि का नाम प्रमुख है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement