
बिहार में जनवरी 2021 में इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हुई हत्या के मामले में शामिल शूटर सौरभ को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. इस मामले में अब भी दो अपराधी फरार चल रहे हैं. इस मामले को लेकर पटना एसएसपी ने बताया कि रूपेश सिंह हत्याकांड में शामिल शूटर सौरभ को किया गिरफ्तार गया है. कुम्हरार से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने आगे कहा कि अब भी इस मामले में दो अपराधियों की तलाश है. ये सभी ऋतुराज के दोस्त है. जल्द ही दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस के मुताबिक कल देर रात गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने बताया कि ऋतुराज की गिरफ्तारी के बाद सौरभ दिल्ली भी चला गया था, पटना पुलिस दिल्ली जाने वाली थी लेकिन पुलिस को पता चला वो पटना आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया.
जनवरी में हुई थी रुपेश की हत्या
बता दें कि साल 2021 के जनवरी महीने में रुपेश की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने छानबीन के बाद खुलासा करते हुए बताया था कि रुपेश की हत्या रोडरेज की वजह से हुई थी. पुलिस ने इस मामले में ऋतुराज नामक के एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक ऋतुराज ने बताया था कि साल 2020 के नवंबर महीने में रोडरेज की घटना में रुपेश ने उसे पीटा था जिसके चलते ऋतुराज ने रुपेश की हत्या करने का फैसला लिया था. वह डेढ़ महीने से रुपेश को मारने की कोशिश कर चुका था. जनवरी 2021 में उसने रुपेश पर चार से पांच राउंड फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी.