Advertisement

इंदौर: लग्जरी कारों का चंद मिनट में हाई सिक्योरिटी सिस्टम ब्रेक कर देता है ये मोस्ट वांटेड, पुलिस ने पकड़ा

इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो चंद मिनट में लग्जरी कारों का हाई सिक्योरिटी सिस्टम (high security system) ब्रेक कर देता था. आरोपी शेर सिंह मीणा 7 गुर्गों के साथ मिलकर गैंग चलाता है. उस पर 100 से अधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस कस्टडी से 8 बार भाग चुका है आरोपी.  (Representative image) पुलिस कस्टडी से 8 बार भाग चुका है आरोपी. (Representative image)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • 7 गुर्गों के साथ मिलकर चलाता है गैंग
  • पुलिस कस्टडी से 8 बार भाग चुका है आरोपी

इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने लग्जरी कारों का चंद मिनट में हाई सिक्योरिटी सिस्टम (High security system) ब्रेक कर कार चोरी के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल शेर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी फ्लाइट से आकर आलीशान होटल में रुकता था. फिर रेकी कर कार चोरी को अंजाम देता था. आरोपी राजस्थान पुलिस की कस्टडी से आठ बार भाग चुका है. चोरी की घटनाओं को आरोपी शेर सिंह मीणा 7 गुर्गों के साथ अंजाम देता था.

Advertisement

जानकारी के अुनसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों ही व्यापारी की महंगी कार चोरी हो गई थी. इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने शातिर चोर शेरसिंह मीणा को गिरफ्तार किया है. यह चोरी का आरोपी महंगी लग्जरी कारों के हाई सिक्योरिटी सिस्टम ब्रेक कर देता था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह में और भी 7 अन्य सदस्य हैं.

गुजरात में दर्ज हैं 100 से अधिक मामले

शेर सिंह मीणा पर राजस्थान और गुजरात में 100 से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी कई बार पुलिस कस्टडी से भाग चुका है. राजस्थान में 40 पुलिसकर्मियों पर आरोपी के फरार होने के बाद कार्रवाई भी हो चुकी है. क्राइम ब्रांच पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य कार चोरी करना कबूल किया है. फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्य प्रदीप और कट्टा सहित अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में राजस्थान में पुलिस डेरा जमाए है.

Advertisement

इंदौर में गुर्गों से कराता था रेकी

आरोपी शेर सिंह राणा ने कहा कि इंदौर दिन रात चालू रहता है, इससे चोरी करने का मौका मिल जाता है. आरोपी फ्लाइट से आकर महंगे होटल में रुककर अपने गुर्गों से महंगी लग्जरी कारों की रेकी कराता था. फिर हाई सिक्योरिटी सिस्टम को ब्रेक कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

साथ लेकर चलता था स्वास्थ्य कार्ड और फर्जी नंबर प्लेट

आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह टोल नाके से आसानी से निकल पाए, इसको लेकर आरोपी स्वास्थ्य कार्ड और फर्जी नंबर प्लेट साथ लेकर आता था. महंगी लग्जरी गाड़ियों को कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में ठिकाने लगा देता था. आरोपी पुरानी मॉडल की गाड़ियों को उनके पुरानी स्क्रैप में चेचिस खरीद कर उन पर फर्जीवाड़ा करता था. फर्जी दस्तावेजों के आधार उन्हें बेच देता ​था. वहीं नई महंगी लग्जरी कारों के भी फर्जी दस्तावेज बना लेता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement