Advertisement

दिल्ली: अमेरिकी युवती ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, पुलिस ने किए चौंका देने वाले खुलासे

दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी युवती के अपहरण मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. युवती ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने माता-पिता से पैसे लेने के लिए अपहरण की झूठी कहानी बनाई. उसका वीजा 6 महीने पहले खत्म हो गया था, फिर भी वह यहां रह रही थी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • बॉयफ्रेंड संग भारत में रह रही थी अमेरिकी युवती
  • दोनों के वीजा हो चुके हैं एक्सपायर
  • पुलिस ने नाइजीरियन बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली में अमेरिकी युवती के अपहरण को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि युवती का वीजा एक्सपायर हो गया था और ना ही उसके पास पैसे बचे थे. माता-पिता से पैसे लेने के लिए उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी. वह यहां नाइजीरियन बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी. उसका वीजा भी 6 महीने पहले एक्सपायर हो चुका था. फिर भी दोनों साथ में यहां रह रहे थे.

Advertisement

बता दें, इस फर्जी अपहरण के मामले ने स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अमेरिकी दूतावास को भी परेशानी में डाल दिया था. दरअसल, चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में अमेरिकी दूतावास ने पिछले दिनों 23 साल की एक अमेरिकी युवती की किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने भी बिना देरी किए हाईटेक तरीके से जांच की और 24 घंटे के भीतर युवती को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया. युवती ने पुलिस के सामने फर्जी अपहरण की बात कबूल ली है. आइये जानते हैं क्या थी फर्जी किडनैपिंग की पूरी कहानी...

युवती ने अमेरिकी नागरिक सेवा, मां से किया संपर्क
अमेरिकी युवती क्लो रेनी 3 मई को दिल्ली आई. वह देश के कई इलाकों में घूमी. 9 जुलाई को उसने अमेरिकी नागरिक सेवा को मेल करके बताया कि उसके साथ एक शख्स ने मारपीट की और उसका शारीरिक शोषण किया. इसके बाद 10 जुलाई को उसने अपनी मां सैंड्रा को वीडियो कॉल कर आप बीती सुनाई. मां ने उससे और जानकारी जुटाने की कोशिश तभी एक युवक ने वीडियो कॉल कट कर दी. परेशान मां ने वक्त गंवाए अमेरिकी दूतावास से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद अमेरिकी दूतावास ने चाणक्यपुरी थाने में 15 जुलाई को अपहरण का केस दर्ज करवाया.

Advertisement

पुलिस ने बिना देरी कई एंगल पर किया काम
पुलिस ने युवती की लोकेशन का पता लगाने के लिए अमेरिकी नागरिक सेवाओं को ईमेल भेजने के लिए लड़की द्वारा इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस को लेने लिए Yahoo.com से मदद मांगी. साथ ही साथ दिल्ली पुलिस ने इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से भी उसका इमिग्रेशन फॉर्म मांगा, जिसमें युवती ने अपना रहने का पता खसरा नंबर 44 और 45, ग्रेटर नोएडा बताया था.

पुलिस तब वहां पहुंची तो वह पता रेडिसन ब्लू होटल का निकला. पुलिस ने वहां पूछताछ की तो पता चला कि ऐसी किसी लड़की ने होटल में चेक-इन ही नहीं किया. इसके बाद में युवती जिस व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल कर रही थी, उसका आईपी एड्रेस का पता लगाया.

IP एड्रेस के जरिए नाइजीरियन युवक तक पहुंची पुलिस
व्हाट्सएप से मिली जानकारी से पता चला कि पीड़िता ने वॉट्सएप वीडियो कॉल करते समय किसी के वाई-फाई डेटा लिया था. इसके बाद पुलिस ने आईपी एड्रेस से जुड़े मोबाइल नंबर और कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) में दिए गए वैकल्पिक मोबाइल नंबर की जांच की, जिसके बाद पुलिस ने इस नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया. इसी के आधार पर पुलिस ने गुरुग्राम से 31 साल के नाइजीरियाई युवक ओकोरोफोर चिबुइके ओकोरो उर्फ ​​रेची को पकड़ लिया. इसी के मोबाइल के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल पर युवती ने अपनी मां को व्हाट्सएप कॉल किया था.

Advertisement

युवक ने चौंकाने वाले किए खुलासे
पुलिस ने जब नाइजीरियन युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवती ग्रेटर नोएडा के इम्पेरिया रेजीडेंसी में रह रही है. पुलिस वहां पहुंची और लड़की का पता लगा लिया. इसके बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ हुई तो युवती ने बताया कि अपने माता-पिता को इमोशनल ब्लैकमेल करने के लिए उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी.

पुलिस को पड़ताल में यह भी पता चला कि उसका वीजा पिछले महीने 6 जून को ही खत्म हो गया था. उसने फेसबुक के जरिए ओकोरोफोर चिबुइके ओकोरो से दोस्ती की थी और भारत आने के बाद वह उसके साथ रह रही थी. इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि युवक का भी पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है. वीजा एक्सपायर होने के बाद भी भारत में इस तरह रहने पर पुलिस ने नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आगे की कार्रवाई अभी जारी है. युवती से आगे की पूछताछ की जा रही है.

गाना गाने के शौक ने दोनों को मिलाया
पुलिस ने बताया कि युवती यूएसए विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन कर रही है. वह वॉशिंगटन डीसी में रहती है. उसके पिता यूएस आर्मी में अधिकारी रहे हैं. उसे गाना गाने का शौक है. वहीं नाइजीरियाई युवक 2017 में नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर का कोर्स करने के लिए भारत आया था. इसे भी गाना गाने का शौक है. कोर्स पूरा करने के बाद उसने स्टेज शो करने शुरू कर दिए. दोनों को गाना गाने का शौक है, इसीजिए दोनों की फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement