Advertisement

दिलबाग सिंह बने जम्मू कश्मीर पुलिस के नए चीफ, जेलों में कर चुके हैं व्यापक सुधार

गृह मंत्रालय ने 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी एसपी वैद को डीजीपी के पद से हटाया है. एसपी वैद को दिसंबर, 2016 में जम्मू कश्मीर का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था. जबकि अगले साल अक्टूबर में वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

दिलबाग सिंह को राज्य की जेलों में सुधार के लिए जाना जाता है दिलबाग सिंह को राज्य की जेलों में सुधार के लिए जाना जाता है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एसपी वैद को अचानक उनके पद से हटा दिया गया था. अब उन्हें राज्य का परिवहन आयुक्त बनाया गया है. जबकि सूबे के जेल महानिदेशक दिलबाग सिंह को डीपीजी का अस्थाई चार्ज दिया गया है. जब तक इस पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं होती, जब राज्य पुलिस की कमान दिलबाग सिंह संभालेंगे.

गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव आरके गोयल ने इस संबंध में तत्काल प्रभाव से एक आधिकारिक आदेश जारी किया था. जिसके मुताबिक 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी एसपी वैद को डीजीपी के पद से हटाया गया. एसपी वैद को दिसंबर, 2016 में जम्मू कश्मीर का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था. अगले साल अक्टूबर में वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

Advertisement

कौन हैं दिलबाग सिंह

गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिलबाग सिंह को जम्मू कश्मीर का प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया है. सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वे राज्य के जेल महानिदेशक पद पर तैनात थे. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवेद के जेल से भाग जाने के बाद उन्हें मार्च 2018 में जेल विभाग का प्रमुख बनाया गया था. आतंकी नवेद फरवरी में उस वक्त फरार हो गया था, जब उसे शहर के अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया जा रहा था.

यूपीएससी की मंजूरी का इंतजार

दिलबाग सिंह ने जेल महानिदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कश्मीर की जेलों से कठोर आतंकवादियों को हटाने सहित कई चीजों को सुव्यवस्थित किया है. यूपीएससी से उनके नाम को मंजूरी मिलने के बाद ही उनकी इस पद पर नियमित नियुक्ति हो जाएगी.

Advertisement

अभी हो सकते हैं और तबादलें

बताया जा रहा है कि अभी कुछ और आला अधिकारियों के तबादलों का फरमान आ सकता है. जिसमें आईपीएस अधिकारी अरुण चौधरी को जेल महानिदेशक बनाए जाने की संभावना है. जबकि एसजेएम गिलानी को जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल का एडीजी बनाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement