Advertisement

पुलिस थाने के अंदर लोगों पर जमकर बरसे लट्ठ, Video देख ट्विटर पर भिड़ गए 2 IPS अफसर

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक पुलिसवाला थाने के लॉकअप में कुछ लोगों पर डंडे बरसाते नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के पुलिस स्टेशन का है. पता हो कि जुमे की नमाज के बाद यूपी में फैली हिंसा में पुलिस प्रशासन की उपद्रवियों पर कार्रवाई चल रही है.

थाने में हुई पिटाई को लेकर IPS अफसरों में बहस. थाने में हुई पिटाई को लेकर IPS अफसरों में बहस.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • BJP विधायक ने भी शेयर किया वीडियो
  • अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के बाद अब सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में थाने के भीतर पुलिसकर्मी कुछ लोगों को पीटता हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पुलिस से पिट रहे लोग बीते दिनों हुई हिंसा मामले में गिरफ्तार उपद्रवी हैं. अब पिटाई के इस वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसके समर्थन, तो कई लोग इस मामले में विरोध जता रहे हैं. इसी को लेकर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सीनियर अफसरों के ट्विटर पर बीच वाद-विवाद छिड़ गया.

Advertisement

दरअसल, पुलिस स्टेशन में लोगों को पीटे जाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए केरल के पुलिस महानिदेशक (DGP) रह चुके डॉ. एनसी अस्थाना ने लिखा, ''अत्यंत ही मनोहारी दृश्य! सुन्दर, अतीव सुन्दर! हेकड़ी ऐसे ही निकलती है!''

इस पर आपत्ति जताते हुए ओडिशा कैडर के आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ने लिखा, ''सर, उचित सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि हिरासत में हिंसा कोई खुशी की बात नहीं है. पुलिस थाने में हिरासत में लिए गए किसी शख्स को पीटना कोई बहादुरी का काम नहीं है. यह एक अपराध है. गैर कानूनी आचरण का महिमामंडन न करें. अदालतों के पास दोषियों को दंडित करने का अधिकार और कर्तव्य है, पुलिस का नहीं.'' 

उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शनिवार रात एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. सपा नेता ने लिखा, ''उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात , नहीं तो इंसाफ़ खो देगा अपना इकबाल. '' इसी ट्वीट में आगे लिखा कि यूपी हिरासत में मौतों के मामले में नंबर-1 स्थान पर है. अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि यूपी मानवाधिकार हनन में अव्वल है और दलित उत्पीड़न में सबसे आगे है. 

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी विधायक शुलभ मणि त्रिपाठी ने ट्विटर पर लिखा, ''बलवाइयों को रिटर्न गिफ्ट!!'' 

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं. वीडियो कानपुर और प्रयागराज हिंसा के बाद हुई पुलिस कार्रवाई का बताया जा रहा है, तो दूसरी कोई इस घटना को सहारनपुर कोतवाली का बता रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो किस जगह और किस घटना से जुड़ा है, यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. देखें Video:

बता दें कि यूपी के कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद, आंबेडकर नगर समेत सूबे के कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की बर्खास्त नेत्री नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी की थी और पथराव किया था. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, तो तमाम निजी और सरकारों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसी हिंसा और उपद्रव के हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज करते हुए 316 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement