Advertisement

ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लुक आउट नोटिस किया जारी

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुक आउट नोटिस जारी किया है. 100 करोड़ की वसूली मामले में अनिल देशमुख की जल्दी गिरफ्तारी हो सकती है.

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (सांकेतिक फोटो) महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (सांकेतिक फोटो)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST
  • अनिल देशमुख की जल्दी गिरफ्तारी हो सकती है
  • ED के अधिकारी देशमुख की तलाश कर रहे हैं

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुक आउट नोटिस जारी किया है. 100 करोड़ की वसूली मामले में अनिल देशमुख की जल्दी गिरफ्तारी हो सकती है. 

ED ईडी ने अनिल देशमुख को कई बार समन भेजा है. लेकिन अनिल देशमुख एक बार भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए. सूत्रों का कहना है कि ED के अधिकारी अनिल देशमुख की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले सीबीआई ने आंतरिक जांच रिपोर्ट लीक होने के मामले में अपने अफसर के बाद देशमुख के वकील को गिरफ्तार किया था. अनिल देशमुख की लीगल टीम में शामिल वकील आनंद डागा से सीबीआई ने बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. 

बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि देशमुख वसूली कांड में शामिल हैं. उनका आरोप था कि देशमुख मुंबई पुलिस के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली करने के लिए कहा था. 

इस साल 24 अप्रैल को भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोपों में देशमुख और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई. देशमुख ने प्रारंभिक जांच के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था लेकिन आरोपों से इनकार किया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement