Advertisement

बिहार: बेऊर जेल में कैदी से उठक बैठक कराने का वीडियो वायरल, आईजी ने दिए जांच के आदेश

यह मामला तब प्रकाश में आया जब जेल के अंदर ही किसी ने कुणाल शर्मा को प्रताड़ित करने का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे पर कैद कर लिया और फिर उसे वायरल कर दिया.

पटना के बेऊर जेल का वीडियो वायरल (फाइल फोटो) पटना के बेऊर जेल का वीडियो वायरल (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • बेऊर जेल के अंदर का एक वीडियो हो रहा है वायरल
  • कैदी से करवाई जा रही है उठक बैठक
  • जेल आईजी ने दिए जांच के आदेश

पटना के बेऊर जेल के अंदर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां पर एक कैदी उठक बैठक करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में जो कैदी उठक बैठक करते नजर आ रहा है उसका नाम कुणाल शर्मा है. सवाल यह उठता है कि आखिर जेल के अंदर कुणाल शर्मा उठक बैठक क्यों कर रहा है? दरअसल, यह पूरा मामला कुछ दिनों पहले का ही है. जब जेल के अंदर ही बंद अपराधी सुबोध सिंह ने कुणाल शर्मा से रंगदारी में मोटी रकम की मांग की. रंगदारी की रकम नहीं मिलने से नाराज सुबोध सिंह ने कैदी कुणाल शर्मा की जमकर पिटाई की और उससे उठक बैठक करवाया.

Advertisement

यह मामला तब प्रकाश में आया जब जेल के अंदर ही किसी ने कुणाल शर्मा को प्रताड़ित करने का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे पर कैद कर लिया और फिर उसे वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो में एक और बात जो बेहद हैरान करती है वह यह कि सुबोध सिंह के वार्ड में जहां कुणाल शर्मा को प्रताड़ित किया गया ऐशो-आराम की पूरी व्यवस्था है.

वीडियो में सुबोध सिंह के वार्ड में टीवी और म्यूजिक सिस्टम लगा नजर आ रहा है. इस पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद डीएम चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में पटना जिला प्रशासन ने बुधवार को बेउर जेल में छापेमारी की और कई आपत्तिजनक चीजों को बरामद किया.

जेल प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए सुबोध सिंह के कमरे से टीवी और म्यूजिक सिस्टम निकाल दिया. जेल आईजी मिथिलेश कुमार ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रथम दृश्य में यह वीडियो को सही पाते हुए जेल प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.

Advertisement

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि “जिला प्रशासन के छापेमारी के बाद भी, जेल से दो मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और एक डायरी बरामद की गई है. इस डायरी में चित्रकूट और जयपुर से जुड़े 5 बैंक खातों की जानकारी है. पुलिस बैंक खातों और मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है.” 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement