Advertisement

सहारनपुर: जैश से लिंक, आत्मघाती हमले की तैयारी... नूपुर शर्मा को मारने की साजिश रच रहे संदिग्ध ने किए ये खुलासे

एटीएस को सहारनपुर में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. उसने यहां जैश के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. वह नूपुर शर्मा की हत्या करने वाला था. दरअसल नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे दिया था, जिसके बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है.

एटीएस ने आतंकी के खिलाफ लखनऊ में दर्ज किया केस एटीएस ने आतंकी के खिलाफ लखनऊ में दर्ज किया केस
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

एटीएस ने 15 अगस्त से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. एटीएस ने शुक्रवार को सहारनपुर से जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी 24 साल के मुहम्मद नदीम को गिरफ्तार कर लिया.

एटीएस ने बताया कि एजेंसी को सूचना मिली थी कि सहारनपुर के गंगोह थाना के कुंडाकलां गांव में एक शख्स जैश और तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है. इसके बाद एटीएस ने लखनऊ में धारा-121ए, धारा 123 और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 की धाराओं में केस दर्ज कर आतंकी नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

नदीम ने पूछताछ में बताया कि टीटीपी के आतंकी सैफुल्ला (पाकिस्तान) ने उसे फिदायीन हमले की तैयारी के लिए ट्रेनिंग मटीरियल सोशल मीडिया के जरिए उपलब्ध करवाया था. इसी की मदद से नदीम सारा सामान इकट्ठा कर किसी सरकारी बिल्डिंग या पुलिस परिसर में हमला करने की साजिश में था. इतना ही नहीं आतंकी ने एटीएस को बताया कि पाकिस्तान के जैश की आतंकियों ने उसे नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था.

सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों से जुड़ा

मुहम्मद नदीम ने पूछताछ में बताया कि वह व्हॉट्सएप, टेलीग्राम, आईएमओ, फेसबुक मैसेंजर, क्लब हाउस जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए 2018 से जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान-ए-पाकिस्तान के संपर्क में है. उसने इन आतंकियों से उसने वर्चुअल नंबर बनाने की ट्रेनिंग ली. 

संदिग्ध के फोन की जांच की गई तो उसमें एक डॉक्यूमेंट मिला, जिसका शीर्षक Explosive Course Fidae Force था. मुहम्मद नदीम के फोन से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद और टीटीपी के आतंकियों से चैट और ऑडिया मैसेज मिले हैं.

Advertisement

स्पेशल ट्रेनिंग के लिए जाने वाला था पाकिस्तान

एटीएस के मुताबिक आतंकी नदीम को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय जैश और टीटीप के आतंकी सपेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे. वह जल्द ही वीजा लेकर पाकिस्तान जाने वाला था. इसके बाद वह मिस्र के रास्ते सीरिया और अफगानिस्तान भी जाने की योजना बना रहा था. एटीएस को पता चला है कि भारत में आतंकी के संपर्क में कुछ और लोग भी हैं. फिलहाल एटीएस ने उनकी धरपकड़ के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

6 जुलाई को टेलीग्रम चैनल पर नूपुर शर्मा को दी थी धमकी

6 जुलाई को टेलीग्राम चैनल दुख्तरान-ए-इंडियन मुजाहिदीन पर शाम करीब 4:40 बजे बुर्का पहने एक लड़की का प्रोपेगेंडा वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में लड़की ने अपना नाम राबिया बार्सी बताया था. वह खुद को इंडियन मुजहदीन का नुमाइंदा बता रही है. वीडियो में राबिया कहती है कि जैसे अंग्रेजों को भगाकर इस्लाम का राज कायम किया, वैसे ही कालों को भगाकर इस्लाम का राज कायम करेंगे. इस ग्रुप में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी दी गई थी.

16 जुलाई को नूपुर की हत्या करने आया आतंकी पकड़ा गया

16 जुलाई को रात करीब 11 बजे राजस्थान के गंगानगर में हिंदूमलकोट बॉर्डर पोस्ट से बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया था. नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए ही यह भारत में दाखिल हुआ था. पूछताछ में इस आतंकवादी ने कबूल किया कि वो पाकिस्तान के तहरीक-ए-लब्बैक से प्रभावित है. ये संगठन पैगंबर साहब का अपमान करने वालों को मृत्युदंड देने में फख्र महसूस करता है.

Advertisement

आजतक ने जब इस मामले की पड़ताल की तो पाया कि लब्बैक के मुखिया ने एक महीने पहले नूपुर शर्मा को मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद यह आतंकी भारत में पकड़ा गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement