Advertisement

धनबाद: डेको आउटसोर्सिंग प्रबंधक के घर पर गोलीबारी, बदमाशों ने फेंके बम

बदमाशों ने डेको आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मधु सिंह के घर पर बम भी फेंके. इस घटना में मधु सिंह को गोली लगी है.

पुलिस ने बरामद किए खोखे और जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए खोखे और जिंदा कारतूस
सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • बदमाशों ने दरवाजा खट खटाकर दी चिट्ठी
  • मधु सिंह के कंधे में लगी है गोली

झारखंड के धनबाद में हौंसलाबुलंद अपराधियों ने डेको आउटसोर्सिंग के प्रबंधक के घर पर हमला कर दिया. बाइक सवार बदमाशों ने डेको आउटसोर्सिंग के प्रबंधक के आवास पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. बदमाशों ने डेको आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मधु सिंह के घर पर बम भी फेंके. इस घटना में मधु सिंह को गोली लगी है. घायल मधु सिंह का उपचार कराया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना धनबाद के झरिया सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड स्थित बीसीसीएल के आवास की है. जहां डेको आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मधु सिंह का आवास है. बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी पहले मधु सिंह के घर पहुंचे और जोर-जोर से घर का दरवाजा पीटने लगे. मधु सिंह ने घर का दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उनके हाथ में एक चिट्ठी थमा दी और यह बताया कि चिठ्ठी अमन सिंह की है.

बदमाशों ने मधु सिंह को बनाया निशाना

मधु सिंह के मुताबिक उन्होंने चिट्ठी देने वालों से अमन सिंह और अपना परिचय देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आप कौन हो, अपना मास्क हटाकर परिचय दो. बताया जाता है कि मधु सिंह के इतना कहते ही एक युवक ने कमर से रिवॉल्वर निकाली और फायर झोंक दिया. सकते में आए मधु सिंह को बचते-बचाते कंधे में गोली लगी. बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले. भागने के दौरान बदमाशों ने मधु सिंह के घर पर बम भी फेंका. मधु सिंह पर इस तरह का हमला पहले भी हो चुका है.

Advertisement

घटना के संबंध में सिंदरी के एसडीपीओ अजीत सिन्हा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मधु सिंह पर गोली चलाई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और बम के अवशेष बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि घटना की जांच हर पहलू से की जा रही है. अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement