
झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में एक महिला बदमाशों की ओर से मिल रही धमकियों से परेशान है. धनबाद की रहने वाली महिला की तीन बेटियां हैं. बदमाश तीनों बेटियों को उठा ले जाने की, उनके साथ गलत काम करने की धमकी दे रहे हैं. भय के साए में जी रही महिला ने पुलिस से भी शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. अब महिला ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आपबीती बताकर न्याय की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक धनबाद की रहने वाली महिला की तीन बेटियों को उठा ले जाने की धमकी मिल रही है. नाबालिग बेटियों के साथ गलत काम करने की भी धमकी दी जा रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. बताया जाता है कि धमकी देने वाले युवक 28 जुलाई को महिला की एक बेटी को उठा भी ले गए थे लेकिन फिर भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब वरीय पुलिस अधीक्षक (senior superintendent of police) से गुहार लगाई है.
पीड़ित महिला ने वरीय पुलिस अधीक्षक को एक पत्र देकर मामले की जानकारी दी है. महिला ने मटकुरिया रेलवे कॉलोनी के रहने वाले पंकज कुमार, आकाश दास, आशीष सिंह और आतिफ खान पर 28 जुलाई की रात 12 बजे धावा बोलकर उसके घर से बड़ी बेटी को उठा ले जाने का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि तकरीबन चार घंटे बाद बेटी को छोड़ा. महिला का ये भी आरोप है कि जब उनकी बेटी घर वापस आई थी तो उसके कपड़े फटे हुए थे.
महिला ने आरोप लगाया कि दूसरी बेटी का भी मुंह बंद कर उसके ही घर के एक कमरे में उसके साथ भी बदसलूकी की कोशिश की गई थी. घटना के बाद इन सभी के खिलाफ बैंक मोड़ थाने में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई लेकिन करीब एक महीने हो गए, आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. सभी आरोपी केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं.
महिला ने बताया कि पति दूसरी जगह काम करते हैं और घर पर नहीं रहते. ये युवक आए दिन हमारे घर पहुंच जाते हैं और धमकी देते हैं. बेटियों के साथ गलत करना चाहते हैं. महिला ने कहा कि पुलिस भी इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही जिससे इनके हौसले बुलंद हैं. धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने इस संबंध में बताया कि ऐसा मामला सामने आया हैं. जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.