Advertisement

झारखंड में मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. घटना 8 मार्च की है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
  • जंगल में मिला था दोनों का शव

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र में मां और बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. घटना 8 मार्च की है.

जानकारी के मुताबिक, मृतका के पति कर्म सिंह गंझू की तहरीर पर गुदड़ी थाने में बराय बरजो, रामराय बरजो और मंगल बरजो के खिलाफ 9 मार्च को हत्या का मामला दर्ज किया गया था. हत्या का मामला दर्ज करने के बाद जिला पुलिस के साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 60 बटालियन ने मृतका की तलाश के लिए संयुक्त सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था.

Advertisement
आरोपियों ने स्वीकारे अपराध

पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाकर 45 साल की मृतका बुधनी भेंगरा और उसके 16 साल के बेटे दौडेया भेंगरा का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया था. दोनों का शव अधजले हालत में मिला था. मृतका के पति की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक घटना 8 मार्च को घटी थी. दोनों का शव बरामद करने के बाद पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त बराय बरजो को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने हत्या की इस वारदात में शामिल सुखराम बरजो और कांडेय हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी सुखराम चंपिया पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मां-बेटे की हत्या का आरोप स्वीकार करते हुए यह जानकारी दी कि हत्या के बाद शव जंगल में ले जाकर जला दिया.

Advertisement

बताया जाता है कि इन चारों पर कुछ दिन पहले बुधनी की बकरी चुरा लेने का आरोप लगा था. बकरी चोरी को लेकर गांव में पंचायत हुई थी. पंचायत ने चारो आरोपियों पर 15 हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए बुधनी को बकरा देने की सजा सुना दी. इसके बाद आरोपियों ने बदला लेने की ठान ली और 8 मार्च की रात शराब पीकर मृतका के घर में घुस गए और सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. दोनों की हत्या करने के बाद आरोपियों ने साक्ष्‍य छिपाने के लिए दोनों का शव जंगल में ले जाकर जला दिया.

(चाईबासा से जय कुमार तांती का इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement