Advertisement

झारखंड : जांच के लिए पहुंचे IG, युवती का सिर कटा शव मिलने के बाद इलाके में दहशत

झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र एक लड़की की सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. हत्याकांड की तफ्तीश के लिए रांची आईजी अखिलेश झा सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • जांच के लिए पहुंचे रांची के आईजी और बाकी अधिकारी
  • युवती का सिर कटा शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत
  • मामले में जानकारी देने वालों को 25 हजार का इनाम मिलेगा

झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में एक लड़की की सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. हत्याकांड की तफ्तीश के लिए रांची आईजी अखिलेश झा सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. जवानों के साथ आईजी जंगलों में खुद हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए तफ्तीश में जुटे हैं. साथ ही पुलिस ने घोषणा की है कि जो कोई भी मामले में सुराग देगा उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement

 इससे पहले पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. बता दें कि  ओरमांझी थाना क्षेत्र के जंगल में एक युवती का सिर कटा हुआ शव बरामद किया था. जिसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. जिस वक्त पुलिस ने युवती का शव बरामद किया तब उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था.

देखें आजतक LIVE TV

पुलिस का कहना है कि युवती को बड़ी ही बेरहमी के साथ मारा गया है. बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके गुप्तांग को भी काट दिया गया.  लड़की की हत्या के मामले में बीजेपी युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने रांची के अल्बर्ट  इक्का चौक पर इस नृशंस हत्या के विरोध में मार्च निकाला था. बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर सीएम हेमंत सोरेन की निंदा करते हुए उनका पुतला जलाया गया.

Advertisement

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी आरती कुजूर ने कहा कि हेमंत सरकार की नाकामियों ने अपराधियों का मनोबल को बढ़ाया है. उन्होंने आगे कहा कि ओरमांझी में लड़की के साथ जैसी बर्बरता की गई है, उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement