Advertisement

जज की मौत के मामले में धनबाद पहुंची CBI टीम, पुलिस से लिए अहम दस्तावेज

झारखंड के धनबाद के जिला सत्र न्यायाधीश जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सीबीआई द्वारा बुधवार शाम एफआईआर दर्ज करने के बाद टीम जांच की शुरुआत करने के लिए धनबाद पहुंची.

धनबाद पहुंची सीबीआई टीम धनबाद पहुंची सीबीआई टीम
सत्यजीत कुमार/सिथुन मोदक
  • धनबाद,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • झारखंड जज मौत मामले की सीबीआई जांच शुरू
  • धनबाद पहुंची 20 सदस्यीय सीबीआई की टीम
  • टीम के अधिकारियों नेे पुलिस से लिए अहम दस्तावेज

झारखंड के धनबाद के जिला सत्र न्यायाधीश जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सीबीआई द्वारा बुधवार शाम एफआईआर दर्ज करने के बाद टीम जांच की शुरुआत करने के लिए धनबाद पहुंची. टीम ने मामले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज धनबाद पुलिस से लिए. जज की ऑटो से हुई मौत के मामले में सीबीआई की टीम धनबाद में मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी.

Advertisement

बीते 28 जुलाई को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मॉर्निंग वॉक के दौरान जज उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर होने के बाद मौत हो गई थी. जिसमें हत्या और दुर्घटना दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच प्रक्रिया चल रही है. मामले में झारखंड सरकार ने एसआईटी टीम गठन कर जांच का जिम्मा सौंपा था. लेकिन एसआईटी इस मामले में अबतक हत्या या दुर्घटना का पता लगाने में असफल रही है, जिसके बाद मामले को राज्य सरकार ने सीबीआई के सुपुर्द कर दिया .

20 सदस्यीय टीम पहुंची धनबाद

उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम धनबाद सदर थाना पहुंची. यहां उन्होंने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से बातचीत कर मामले में की गयी अब तक की जांच और तथ्यों को जाना. साथ ही इस मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण कागजातों को भी सीबीआई अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि देर रात धनबाद पहुंची सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम ने कई जगहों को खंगाला. इस दौरान कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

Advertisement

धनबाद के सदर थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने बुधवार को टेकओवर कर लिया था. सीबीआई के स्पेशल क्राइम सेल के द्वारा केस की जांच नए सिरे से की जा रही है. जिसका अनुसंधानकर्ता एएसपी रैंक के अधिकारी विजय कुमार शुक्ला बनाए गए है. सीबीआई एसपी जगरूप एस गुसिन्हा के आदेश पर केस की जांच के लिए बनाई गई 20 सदस्यीय एसआईटी में बायोलॉजी, डीएनए प्रोफाइलिंग, फिंगर प्रिंट्स, फॉरेंसिक साइकोलॉजी और सेरोलॉजी विंग के एक्सपर्ट भी शामिल किए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement