Advertisement

झारखंड के पलामू में TPC उग्रवादियों से मुठभेड़, हथियार बनाने की मशीन बरामद

पलामू-चतरा सीमा पर हुई मुठभेड़ में तीन तरफ से घेराबंदी देख घबराए उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिसकर्मियों ने मौके से हथियार बनाने वाली लेथ मशीन के साथ ही बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.

पुलिस ने की थी तीन तरफ से घेराबंदी पुलिस ने की थी तीन तरफ से घेराबंदी
सत्यजीत कुमार/करुणा करण
  • पलामू,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • पलामू-चतरा सीमा पर हुई मुठभेड़
  • मौके से हथियार, गोलियां बरामद

झारखंड के पलामू जिले में रविवार की सुबह पुलिस और तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) उग्रवादियों में मुठभेड़ हो गई. पलामू-चतरा सीमा पर हुई मुठभेड़ में तीन तरफ से घेराबंदी देख घबराए उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिसकर्मियों ने मौके से हथियार बनाने वाली लेथ मशीन के साथ ही बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को पलामू और चतरा जिले के सीमावर्ती इलाके में टीपीसी उग्रवादियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने उग्रवादियों की तीन तरफा घेराबंदी कर दी. एक तरफ से चतरा के कुंदा थाने की पुलिस थी तो दूसरी तरफ पलामू के मनातू थाने की फोर्स. तीसरी तरफ से रांची की जगुआर टीम ने भी टीपीसी उग्रवादियों की घेराबंदी कर दी.

Advertisement

बताया जाता है कि पुलिस को देखकर टीपीसी उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. अचानक तीन तरफ से घेराबंदी देखकर उग्रवादी घबरा गए और भागने लगे. टीपीसी उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे. इलाके में पुलिस टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है. मौके से हथियार बनाने की लेथ मशीन, कई हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं.

इस संबंध में पलामू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ सुबह के समय हुई. हालांकि अभी भी इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ कुछ ही देर चली. एसपी ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के लिए गई टीम अभी नहीं लौटी है. टीम के वापस लौटने के बाद इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement